​आँख की रौशनी खो चुके लोगों के लिए उम्मीद की किरण बने पप्पू यादव – दे रहे हैं रोजगार का साधन

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में हुए आंखफोड़वा कांड में सरकार सिर्फ जांच कर अपने कार्रवाई को जनता के बीच दिखा रही है  … अभी तक एफआईआर दर्ज होने के बाद भी न तो अस्पताल प्रबंधन और न हीं अस्पताल से जुड़े लोगों की गिरफ़्तारी हुई है  … हद तो ये है अभी तक किसी अन्य पार्टी के नेता भी इन नेत्रहीन बने लोगों की खबर लेने नहीं आए  … ​आंखफोड़वा कांड के सूचना के बाद दो बार पप्पू यादव मुजफ्फरपुर पहुँच कर पीड़ितों का हाल जाना और लगातार मांग उठाते रहे कार्रवाई के लिए  … खास कर फर्जी नर्सिंग होम जो ड्रग इंस्पेक्टर से ले कर ऊपर तक के लोगों के संरक्षण में चल रहा है उस पर सवाल उठाते रहे वहीं आंखफोड़वा कांड के बाद सिर्फ बैठक पर बैठक और जांच पर जांच के साथ अब एफआईआर फिर भी कार्रवाई कहीं नहीं दिख रहा है  … इस दौरान अस्पताल को सील तब किया गया जब तक प्रयाप्त समय लापरवाही के साक्ष्य को मिटाने का अस्पताल प्रशासन को मिल गया   …
पीड़ितों से मुलाकात कर सिर्फ राजीनीतिक बात नहीं हो रही पप्पू यादव की  … पप्पू अपनी मांगो को सरकार और जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचते रहे  … पीड़ितों के स्वरोजगार हो या फिर दवा के लिए पप्पू यादव आर्थिक मदद करते रहे   … शुक्रवार को पप्पू यादव फिर मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में उन मरीजों से मिले जो आंखफोड़वा कांड से पीड़ित हुए  … इस बीच पप्पू ने स्वरोजगार करने के लिए मरीज को आर्थिक मदद भी किया  … पप्पू यादव इन नेत्रहीनो के लिए उम्मीद की किरण बन लगातार पहुँच रहे हैं  … पप्पू ने कहा मुजफ्फरपुर जिला के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आंख निकाले गए मरीजों से मुलाकात की है उनकी समस्या सुने इस दौरान हमने एक गरीब मां को दवाई के लिए आर्थिक मदद भी किया सभी मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनने के बाद हम एसकेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट से भी वार्ता की है इस मामले को लेकर   ..
Share This Article