बड़ी खबर मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के फतेहाबाद इलाके में संदिग्ध स्थिति में एक युवक को लगी गोली …. गोली से घायल युवक की मौत … प्रारंभिक जानकारी अभी नहीं आ सकी है गोली कैसे लगी … गोली किसी ने मारा या फिर खुद से लगी ये जानकारी पुलिस तफ्तीश और परिजन के बयान के बाद आएगा सामने …. तत्काल एसडीपीओ राजेश शर्मा के निर्देश पर पारु एसएचओ दल बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं ….