सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, उप निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, ने पत्नी को बनाया जमींदार – बैंक खातों में मालामाल ‘EOU की कार्रवाई में खुलासा

pmbnewsweb
5 Min Read
बिहार में बालू मामले में एक एक कर कई अधिकारी और पदाधिकारी जो धन कुबेर बने थे अब बेनकाब हो रहे हैं बिहार आर्थिक अपराध इकाई के कार्रवाई में   …  सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, उप निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना भी इससे पीछे नहीं है  … इन्होंने तो हद कर दी   … जाने क्या हुआ जब बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उनके ठिकानों पर तलाशी लिया तब   … 

बिहार आर्थिक अपराध इकाई को जानकारी मिली कि गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका है   …  सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, उप निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार  द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के संबंध में   … EOU के सत्यापन के क्रम में सुरेंद्र सिन्हा द्वारा आय के ज्ञात / वैध स्रोत से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरूद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन (disproportionate aseests) के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-07/2022 दिनांक 17.02.2022, अन्तर्गत धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया

सुरेंद्र सिन्हा जुलाई, 1993 में भरनो (गुमला) में सरकारी इंटर विद्यालय में प्रयोगशाला सहायक के पद पर योगदान दिये। उन्होंने मई, 1999 में सहायक भूतत्ववेता, हजारीबाग के पद पर योगदान दिया था  ….  संयुक्त बिहार में हजारीबाग सहित बिहार के कई जिलों में पदस्थापित रहे । अपने सेवा काल में इन्होंने अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर ज्ञात / वैध आय के स्रोत से काफी अधिक धनार्जन किये हैं । इन्होंने अपनी पत्नी के नाम से कई भू-खण्ड खरीदे हैं तथा कई बैंकों में भारी राशि निवेशित कर रखे हैं । इनके द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर औरंगाबाद में 06 भू-खण्ड वर्ष 2015 से 2018 के बीच क्रय किये जाने की जानकारी मिली है, जिसका क्रय मूल्य 19,39,000/ रुपये है तथा निबंधन शुल्क के रूप में 1,83,554 / रुपये व्यय किये गये हैं। इनके द्वारा न्यू एरिया योद्धा बिगहा, मवेशी अस्पताल के पीछे महाराणा प्रताप नगर, रोड न0-2, थाना + जिला- औरंगाबाद स्थित पैतृक मकान के दूसरे मंजिल निर्माण एवं जिर्णोद्धार में करीब 10,00,000/ रुपये व्यय किये जाने की बात सामने आयी है

इनकी पत्नी तथा अन्य कई परिजनों के नाम भारतीय स्टेट बैंक / बैंक ऑफ बड़ौदा / सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, औरंगाबाद में कई बचत / सावधि / पी0पी0एफ0 खाता में भारी राशि जमा की गई है । श्री सिन्हा की कुल अनुमानित आय 1,31,55,000/ रूपये पाई गई । इनकी परिसम्पत्तियों एवं अन्य व्यय के आधार पर इनकी आय से अधिक सम्पत्ति 89,88,000/ रूपये पायी गयी है, जो आय के ज्ञात / वैध श्रोत से 68.32% अधिक है।माननीय निगरानी न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीमों का गठन किया गया । टीम के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 21.02.2022 को श्री सिन्हा के निम्नलिखित ठिकानों की तलाशी ली गयी  :

1. सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, पे० स्व० ब्रजकिशोर सिंह का सा० न्यू एरिया योद्धा बिगहा, मवेशी अस्पताल के पीछे महाराणा प्रताप नगर रोड नं-2. थाना+जिला- औरंगाबाद स्थित पैतृक मकान।

2. सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, C/O उपेन्द्र सिंह, पे० स्व० बैजू सिंह, सा० – प्लॉट नं0-30 (मातृ छाया), वेद नगर थाना- रूपसपुर, जिला-पटना के किराये का मकान । 

3. सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, उप निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना का विकास भवन, नई सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष

तलाशी में श्री सिन्हा के सा०-प्लॉट नं0-30 (मातृ छाया) वेद नगर थाना रूपसपुर, जिला-पटना के किराये का मकान से नगद 11,79,800 / रूपये तथा 19,52,000/ रुपये मूल्य के आभूषण पाये गये हैं। बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किया गया है, जिसके संबंध में आगे विश्लेषण करते हुए अन्वेषण किया जायेगा औरंगाबाद स्थित श्री सिन्हा के पैतृक आवास पर तलाशी की कार्रवाई जारी है,
Share This Article