सिवान की बेटी प्रियांशु को मिला अत्याधुनिक कृत्रिम पैर – भारत विकास परिषद के सदस्य पवन केजरीवाल की पहल 

pmbnewsweb
4 Min Read
पटना : निःस्वार्थ व समर्पण के साथ किये गए काम में ईश्वर साथ देता है   ….  महापौर सीता साहू आज 143वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर के अवसर पर भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के सभागार में मुख्य अतिथि तथा उदघाटनकर्ता के रूप में उपस्थित हुई. संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता और दिव्यांगों की सेवा ही ईश्वर की वास्तविक आराधना है. आज के शिविर का प्रयोजन सीता साहू के दिवंगत पति स्व. बैद्यनाथ प्रसाद की पुण्य स्मृति में तथा अभय कानोडिया एवं सदय कानोडिया के पिता स्व. विनोद कानोडिया की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया. अस्पताल परिवार द्वारा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. शिविर में आज 48 मरीजों की शल्य चिकित्सा, तथा 80 से ज्यादा को ओ.पी.डी. की सेवा डॉ. एस. एस. झा की टीम द्वारा प्रदान की गयी
इस अवसर पर 12 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर प्रदान किया गया. इसमें सिवान की बेटी 11 वर्षीय प्रियांशु भी शामिल थीं. ध्यातव्य है कि विगत दिनों सिवान की प्रियांशु सोशल मीडिया में उस वक्त काफी चर्चित हुई थी जब एक ही पैर से विद्यालय जाने का वीडियो वायरल हुआ था. आज उसे अत्याधुनिक कृत्रिम पैर प्रदान किया गया. अपने दोनों पैरों पर चलकर घर गई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा ट्राई साइकिल व अन्य सहायता प्रदान की गई थी. मगर बच्ची तथा उनके अभिभावक चाहते थे कि वह अपने पैरों पर खड़े होकर चले. घर जा रही प्रियांशु तथा उनके माता-पिता अत्यंत प्रसन्न थे. यह दृश्य देखकर उपस्थित जनसमुदाय अभिभूत था. प्रियांशु को पटना पहुंचने में सामाजिक कार्यकर्ता और भारत विकास परिषद के सदस्य  पवन कुमार केजरीवाल की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही
इस अवसर पर संस्थान की ट्रस्टी रेखा कसेरा ने महापौर सीता साहू को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. वाणिज्यकर विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त रामाधार सिंह, गिरीडीह के समाजसेवी प्रदीप जैन, अभय कानोडिया,  सदय कानोडिया एवं शिशिर कुमार का सम्मान संजय ड्रोलिया, अमर कसेरा, विवेक माथुर द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित .पूर्वी भारत का हड्डी रोगों के लिए प्रसिद्ध अस्पताल सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पाइन रिहैबिलिटेशन एंड ओर्थो (CISRO) के स्पाइन के विश्व विख्यात चिकित्सक डॉ. महेश कुमार ने पहली बार अपनी ओ. पी. डी. सेवाएं प्रारंभ की, जिसका उद्घाटन ,महापौर सीता साहू और पद्मश्री विमल जैन ने किया. आज ही से रीढ़ की हड्डी तथा स्पाइन से संबंधित सेवाएं प्रारंभ हो गई. इस अवसर पर महासचिव पद्मश्री विमल जैन ने बताया की अब तक इस अस्पताल द्वारा 33988 दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग दान की सेवा प्रदान की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में बिहार सरकार द्वारा 10000 बैटरी चालित ट्राईसाइकिल वितरित की जाएगी. वे आग्रह करना चाहेंगे कि संस्था कार्य अनुभव को देखते हुए सरकार अगर चाहे तो हम लोग वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं.

इस अवसर पर पटना के पार्षद, माला सिन्हा, बलराम मंडल एवं सनोज शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोगों ने पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया और दिव्यांगों की सेवा हेतु अस्पताल को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. अगता शल्य चिकित्सा शिविर 14 अगस्त 2022 को सुनिश्चित है इसके लिए मरीजों को 13 अगस्त 2022 को आना होगा. कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम् एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ. धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के प्रबंध न्यासी  विवेक माथुर ने किया

Share This Article