सारण में बन रहा था हथियार – आर्म्स फैक्ट्री पर बिहार STF का छापा – नए वर्ष में देखें STF की ताबरतोड़ उपलब्धि

pmbnewsweb
5 Min Read
बिहार में एसटीएफ की लगातार ताबरतोड़ कार्रवाई नए वर्ष में देखने को मिल रही है, वर्षों से फरार वांक्षित अपराधी की गिरफ़्तारी के साथ आर्म्स बरामद और अब आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा।
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के बंगड़ा गाँव निवासी दिलीप भगत, पिता बालदेव भगत, सा० बंगड़ा, थाना मशरक , जिला सारण के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। आर्म्स फैक्ट्री से अर्धनिर्मित पिस्टल 10 पीस, देशी पिस्टल सात पीस, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण के साथ लेथ मशीन एवं अन्य औजार और  नगद 28,000/- रुपया बरामद किया गया
बिहार एसटीएफ के विशेष टीम के इस कार्रवाई में 08 हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए 
(1) मो0 कमरुद्दीन, पे० समीउल्लाह, सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफसिल, जिला मुंगेर
(2) मो0 समीर, पे० नुरशिद सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर
(3) मो0 शौकत, पे० स्व० मो० हाफिज, सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर
(4) मो0 शोएब पे० स्व० आबिद, सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर
(5) विकास शर्मा, पे० स्व० बैजनाथ शर्मा, सा० विशनपुरा थाना परसा, जिला सारण
(6) प्रिंस कुमार पे० द्वारिका भगत, सा० बंगड़ा, थाना मशरक जिला सारण (7) कुन्दन कुमार, पे० मोतीलाल राम, सा० सिसई, थाना मशरक  जिला सारण एवं
(8) दिलीप भगत, पे० बालदेव भगत, सा० बंगड़ा, थाना मशरक जिला सारण को अवैध
देखें नए वर्ष में लगातार कार्रवाई STF का 
03 जनवरी को बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सिवान जिला का कुख्यात हथियार तस्कर पंकज सिंह, पे० विजय सिंह सा० + थाना जीरादेई, जिला सिवान को सिवान जिला के नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया था, इस संदर्भ में इसके विरूद्ध नगर ( सिवान ) थाना कांड संख्या 05/23 दिनांक 03.01.2023 धारा 25(1-बी) ए / 25 ( 1-ए) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
04 जनवरी को बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा कटिहार जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी सुमन कुंवर, जिला भागलपुर, अमन तिवारी, जिला भागलपुर, धीरज सिंह, अभिषेक राय उर्फ टाइगर, पे० श्रीराम राय, सा० बाखरपुर थाना पीरपैंती, जिला भागलपुर को सूरत (गुजरात) जिलान्तर्गत कड़ोदरा थाना क्षेत्र से छापेमारी गिरफ्तार किया गया था
उल्लेखनीय हैं कि ये चारो अपराधकर्मी कुख्यात अपराधकर्मी मोहन ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जिनके द्वारा दिनांक 02.12.2022 को कटिहार जिला के सेमापुर ओ०पी० (बरारी थाना ) दियारा क्षेत्र में गैंगवार की घटना हुई थी, जिसमें कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर के साथ मिलकर इन लोगों ने पाँच (05) लोगों की हत्या कर दी थी।
05 जनवरी को बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सीतामढ़ी जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी इंदल महतो, पे० योगेंद्र महतो, सा० रीगा रामनगर थाना रीगा जिला सीतामढ़ी को कारगिल चौक से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया था. उल्लेखनीय है कि उक्त कुख्यात अपराधी के द्वारा वर्ष 2018 में रीगा चीनी मिल के लेबर युनियन नेता ओम प्रकाश कुमार की हत्या कर दी गई थी । इसके विरुद्ध सीतामढ़ी जिला में हत्या / डकैती सहित कई गंभीर कांड दर्ज है
06 जनवरी को बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मोतिहारी जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी चन्दन राम पे० भरत राम सा० रघुनाथपुर ओ.पी. रघुनाथपुर थाना तुरकौलिया जिला मोतिहारी को गोविन्दगंज (अरेराज ओ.पी.) थाना कांड संख्या-436 / 22 दिनांक 20.08.22 धारा-302 / 120 बी / 34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट में पटना जिलान्तर्गत हवाई अड्डा क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया था, उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी द्वारा मोतिहारी जिला के अरेराज व्यवहार न्यायालय के कर्मी संजय कुमार ठाकुर को न्यायालय परिसर गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसके विरुद्ध मोतिहारी जिला के भिन्न-भिन्न थानों में हत्या / रंगदारी / लूट एवं डकैती सहित कई गंभीर कांड दर्ज है
बिहार एसटीएफ के द्वारा लगातार अपराध पर अंकुश के लिए कार्रवाई जारी है, सूत्रों की माने तो जल्द ही और भी बड़ी बड़ी कार्रवाई बिहार एसटीएफ के द्वारा होने वाली है
Share This Article