मुजफ्फरपुर में एक स्वर्ण कारोबारी के यहाँ लूट के घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी एक – एक कर चार गिरफ्तार तो कर लिए गए …. इनकी गिरफ्तारी ने समाज में एक बड़ा मैसेज सभी अभिभावक को दे डाला … वैसे अभिभावक जो बच्चों के महंगी बाइक,मोबाइल और अन्य खर्चों पर नजर नहीं देते उनके लिए बड़ा सबक है … ये सभी जो चार गिरफ्तार किए गए उनमें किसी के घर की स्थिति बुरी नहीं है … सभी सामाजिक जीवन जीने के लिए पारिवारिक तौर पर सम्पन्न हैं … फिर भी अपराध करने निकल लिए … एक अपराध के बाद अगर गिरफ़्तारी नहीं होती तो और भी अपराध कर पेशेवर अपराधी बनते ….
पुलिसिया पूछताछ में जो बातें सामने आयी इनमे से तीन युवक अपने बेवजह के जरूरतों और मौज के लिए काफी कर्ज ले लिया था … और फिर इस कर्ज को चुकता करने के लिए अपराध के दलदल में फंसने निकल लिए … इस खुलासे के बाद जिला में एसएसपी जयंत कांत ने एक बड़ी निति बनाया है .. एसएसपी सभी थानों को निर्देश देने जा रहे हैं .. हरेक थाना और ओपी प्रभारी अपने – अपने क्षेत्र में वैसे युवाओं पर नजर रखें जो महंगी बाइक युवा अवस्था में कार की सवारी कर रहे हैं … उनकी पहचान कर उनके अभिभावक से सीधे वार्ता कर इस मुद्दे पर अभिभावक को पहल करने को कहा जाए … अभिभावक ही जीवन की पहली सीढ़ी हैं वह अपने बच्चों को कंट्रोल करें जिससे वह गलत दिशा में जाने से बचें ….
एसएसपी जयंत कांत ने PMB न्यूज़ से ख़ास बातचीत में बताया कि पारिवारिक वातावरण और आस – पास की परिस्थतियाँ मनुष्य के चरित्र निर्माण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ..देश के विकास में जो युवा अपनी भूमिका निभाएंगे उन्हें गलत रास्तों से बचाना भी हमारा फर्ज है … बचपन में ही व्यक्ति के आचरण और उसकी आदतें देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे चल कर यह युवा समाज में अपनी कैसी पहचान बनायेंगे …. गलत संगत और नकारात्मक परिस्थितियों के कारणवश कई युवा अपराध के दुनिया में कदम रख देते हैं ….. ऐसे युवाओं का सम्पूर्ण जीवन अंधकार के गर्त में चला जाता है … ऐसे युवाओं के किए गए आपराधिक कार्य उनको अपराध में आगे चल कर बड़ा अपराधी बना देता है ..
एसएसपी जयंत कांत ने आगे कहा …. सभी थानों के साथ इलाके के डीएसपी,एसडीपीओ और मैं खुद समय समय पर थाना द्वारा इस मामले में किए कार्य का समीक्षा करूँगा … इसके लिए शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद और ग्रामीण इलाके के जनप्रतिनिधि को भी आगे आना होगा …माननीय जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में ऐसे संदिग्ध की पहचान कर थाना को सूचित करें … उसके बाद इलाके के कोतवाल और वैसे चिन्हित युवाओं के अभिभावक इस मुद्दे पर वार्ता कर गलत दिशा में युवा भटके नहीं इसके लिए काउंसलिंग करेंगे …
निश्चित रूप से मुजफ्फरपुर के एसएसपी का यह पहल सराहनीय है …
जदयू नेता सुबोध कुमार सिंह ने कहा ये नए युवा जो अपराधी बन रहे हैं उसपर लगाम लगेगा .. आईपीएस जयंत कांत की ये पहल में आम लोग भी शामिल हो कर न सिर्फ पुलिस को सूचित करेंगे वैसे भटके युवाओं को भी अपराध के दलदल में जाने से बचाएंगे …. ये हर अभिभावक का भी फर्ज है वह अपने बच्चों पर नजर रखें .. कहाँ गए, कहाँ देर रात तक रुके महंगी मोबाइल और बाइक कहाँ से लाए … ऐसे मुद्दों पर अगर अभिभावक भी नजर रखने लगेंगे तो अपराधी बनने से भटके युवक तो बचेंगे ही , समाज में अपराध भी कम होगा ……