मुजफ्फरपुर के फकुली ओपी क्षेत्र के मनकौली गांव में चार लोगों को बंधक बनाया गया … इस दौरान मारपीट की भी घटना होने की बात सामने आ रही है … मौके वारदात से पुलिस को ग्रामीणों ने पहली सूचना आपसी विवाद का दिया … उसके बाद इलाके में चर्चा शुरू हुआ की भोला राय को पंचायत चुनाव लड़ना है … उनकी हत्या के लिए बाहर से अपराध आए थे और फायरिंग किया लेकिन भोला राय बच गए और हमला करने वालों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया …
मौके वारदात पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम पहुंची और चार बंधक बने लोगों को अपने अभिरक्षा में ले कर ओपी आयी …. तथाकथित फायरिंग स्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है …. पुलिस जांच जब शुरू किया गया तो चौकाने वाला बात सामने आया ….. ऐसे पुलिस देर शाम तक कथित पीड़ित भोला राय के द्वारा थाना में लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है …
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भोला राय के एक बड़े भाई थे जिनकी मौत कई वर्ष पूर्व हो गयी …. भोला राय की भाभी अपने मायका बोचहां इलाके में रह रही है …. देवर भाभी के बीच संपत्ति विवाद चल रहा है …. भोला राय के तरफ से उनके हिस्से का जायज हक़ अभी तक नहीं मिला है …. पिछले शनिवार को दोनों पक्ष पुलिस के सामने आए … लेकिन पंचायत में हुए फैसला का अभी तक नतीजा नहीं निकला …. मृत भाई के विधवा अपना हक़ चाहती है जिस पर लगातार विवाद हो रहा है …
कथित घटना स्थल पर जब चार लोगों को बंधक बना लिए तो फिर उसका पिस्टल कहाँ गया ये बड़ा सवाल है … पुलिस सूत्रों की माने तो फायरिंग किस एंगल से किया गया … खोखा जहाँ से बरामद हुआ तीन अलग अलग उसका फायर रेंज का एग्जिट लोकेशन क्या था इन सभी बिंदु पर जांच चल रही है … गोली के खोखा का बायलेस्टिक जांच के लिए फॉरेंसिक जांच में भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है …. उसमे से एक भोला राय का भतीजा भी है जिसका पैतृक गांव कथित घटनास्थल है …