मुजफ्फरपुर SSP ने किया आंशिक फेरबदल – नगर, कांटी और मोतीपुर थाना के बदले गए SHO

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर नए वर्ष के शुरुआत में मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़े थाना के कोतवालों को किया गया ट्रांसफर  … नगर थाना के SHO ओम प्रकाश को सदर A का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया  … वहीं जिला का महत्वपूर्ण थाना नगर की जिम्मेदारी मोतीपुर के SHO अनिल कुमार को एसएसपी जयंत कांत ने दिया   … 1994 बैच के चर्चित इंस्पेक्टर संजय सिंह को कांटी थाना का SHO का पदभार दिया गया   … मोतीपुर  थाना में फिर नए कोतवाल की पोस्टिंग होगी  … वहीं जिला से कई दूसरे जिला के लिए विरमित हो रहे है कई नए आने वाले हैं उन सभी के योग्यता के आधार पर एक और फेरबदल होने की सम्भावना है   …

Share This Article