मुजफ्फरपुर SBI लूटकांड का आरोपी कुख्यात बैंक लूटेरा प्रकाश गिरफ्तार – बिहार STF टीम किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात बैंक लूटेरा प्रकाश उर्फ़ छोटू को वैशाली जिला से जिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार  किया
मुजफ्फरपुर में दो बैंक लूट कांड को अंजाम देने वाला कुख्यात बैंक लूटेरा प्रकाश उर्फ़ छोटू पुलिस के लिए बन गया था सर दर्द. शातिर बैंक लूटेरा एक बैंक लूटकांड में जमानत ले चूका था, वहीं स्टेट बैंक SBI लूट कांड में कुढ़नी पुलिस के पकड़ से बाहर था. कुढ़नी में लगातार कई कोतवाल जून 2018 के बाद बदले गए लेकिन किसी कोतवाल ने फरार बैंक लूटेरा को गिरफ्तार करने में दिलचस्पी नहीं दिखाया .
Prakash @ chhotu
प्रकाश उर्फ़ छोटू कैसे हुआ गिरफ्तार ?
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा वैशाली जिला पुलिस के सहयोग से मुजफ्फरपुर जिला का वांछित कुख्यात अपराधकर्मी प्रकाश उर्फ छोटु राय, पिता रामेश्वर राय उर्फ जुलू राय सा० – दौलतपुर, थाना सदर ‘हाजीपुर, को वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. उक्त अपराधी वर्ष 2018 में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई बैंक डकैती में शामिल रहा था. छोटू के खिलाफ  तुर्की ओ०पी०, थाना कुढ़नी, जिला मुजफ्फरपुर थाना कांड सं० 384/18, दिनांक 04.08.18 धारा 395 भा.द.वि. दर्ज है. इसके साथ प्रकाश के खिलाफ स्टेट बैंक SBI लूट कांड में कुढनी थाना कांड सं0 269/18 दिनांक 06.06.18 धारा 395 IPC दर्ज है
CCTV 2018
SBI लूट कांड मामला में छोटू की शिनाख्त CCTV से हुई थी 

मुज़फ़्फ़रपुर में एसबीआई बैंक कुढ़नी थाना इलाके के चन्द्रहठि ब्रांच में डकैतों ने दिया था घटना को अंजाम,करीब 18 लाख की लूट को अंजाम दिया गया था. बैंक प्रबंधक प्रज्ञा प्रिया ने अपने आवेदन में जानकारी दी थी कि बैंक का 15 लाख 93 हजार 600 रुपया और ग्राहक का दो लाख 39 हजार रुपया के साथ कई मोबाइल फ़ोन और बैंक में लगा CCTV का डीवीआर लूटेरे लूट ले गए. 
प्रत्यक्षदर्शी बैंक की ग्राहक एक महिला ने बताया था कि कैसे सभी को बंधक बना लिए एक कमरे में बैंक के साथी कर्मी को और दूसरे में ग्राहकों को बंद कर दिया। महिला बैंक प्रबंधक के कमरे में प्रवेश कर सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर प्रबंधक को कब्जे में लिया था और फिर लूट  की घटना को अंजाम दिया, सभी अपराधी की उम्र 18 से 22 वर्ष की थी, अपराधी 6 की  संख्या में बैंक में प्रवेश किए सभी के हाथ में पिस्टल था. इस मामले में तत्कालीन एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर दिल्ली से कुछ बैंक लुटेरों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन छोटू फरार ही नहीं रहा स्थानीय थाना से भी बचता रहा 
Share This Article