मुजफ्फरपुर MLC चुनाव में अब खेला शुरू – RJD के साइलेंट वोटर JDU की परेशानी “सियासत की चुगीली”

pmbnewsweb
2 Min Read
सियासत की चुंगीली में हम लेकर आए यहीं चौंकाने वाली खबर   … चुगली नेता जी की  … अंदरखाने नेता जी का लेखा जोखा जबरदस्त चल रहा है
मुजफ्फरपुर में माला पर माला पहनाई का रस्म अदायगी किए जदयू उम्मीदवार, खबर है सर्टिफिकेट के आदानप्रदान के वक़्त भी रस्म की अदायगी की जाएगी  … सम्मान माला जो छोटा पूर्व के चुनाव में होता रहा है  … राजद के उम्मीदवारी घोषणा के बाद माला की संख्या भी बढ़ी और माला के फूलों संख्या भी बढ़ी  … जदयू उम्मीदवार माला पर भरोसा कर जित सुनिश्चित मान रहे हैं   ..
राजद उम्मीदवार के खिलाफ खौफ पैदा कर राजनीति करने वाले बखूबी अपने प्रचार को अंजाम दे रहे हैं लेकिन जिला में पूर्व से हो रहे खेल से मतदाता जनप्रतिनिधि भी बेहतर अनुभव पा चुके हैं  … ऐसे में एक तरफ खाई है तो दूसरे तरफ पानी  … पानी की धार अपने को बहते तरंग से अलग रुख करने की चाहत के साथ चुनावी मैदान में हैं ऐसे में अब वैसे वोटरों की संख्या बढ़ती जा रही है जो पानी के तरफ लहर में डुबकी लगा बड़े माला पहन कर हिचकोले खाने की चाहत रख रहे हैं  ….ऐसे वोटर खुद को  पानी में मोती टटोलने में लगे है कारण साफ़ है खाई में हर चीज  का अनुभव पा चुके हैं   …  इन मालाओं की संख्या पर कौन होगा भाड़ी ? फैसला का इंतजार
Share This Article