मुजफ्फरपुर Flipkart लूटकांड का खुलासा – SSP राकेश कुमार के मार्गदर्शन में DIU और जिला पुलिस की कार्रवाई

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फ्लिपकार्ट लूटकांड मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, वहीं कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाले दो अपराधकर्मी मोतीपुर इलाके से हुए गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधकर्मी का आपराधिक पृष्टभूमि लम्बी बतायी जा रही है.   एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की पिछले दिनों अहियापुर और सरैया थाना के जैतपुर इलाके में फ्लिपकार्ट लूट कांड को अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ़्तारी सरैया इलाके से की गयी है, गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से लूट की राशि 1 लाख 33 हजार 570 रुपया बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से 2 हथियार, 6 गोली, 3 बाइक और चार मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने भी इस बात को माना है कि पिछले दिनों कांटी के पानापुर ओपी क्षेत्र में दो युवक जो गिरफ्तार हुए थे वह भी घटना में शामिल थे, फ्लिपकार्ट मामले में अब तक पांच अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी कर ली गई है वहीं तीन अन्य फरार हैं जिसके गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
दुसरी गिरफ़्तारी के बारे में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की हत्या, लूट, रंगदारी मांगने  मामले में पूर्व से आरोपित रहे विशाल सिंह और छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. विशाल और छोटू के गिरफ्तारी में पश्चिमी डीएसपी के नेतृत्व में डीआईयू की टीम शामिल थी
Flipkart दो लूट कांड का खुलासा ‘बड़ी कामयाबी 
मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट में ताबरतोड़ दो लूटकांड को अंजाम दे कर पुलिस को अपराधियों ने दिया था चुनौती। घटना की तफ्तीश और मौके वारदात पर मौजूद CCTV से पुलिस को महत्वपूर्ण लीड मिला, जिसके बाद जिला पुलिस टीम और डीआईयू टीम लगातार अपराधियों के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मी  की संख्या कुल आठ रही. दोनों घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी की संख्या अलग – अलग थी, इस वजह से पुलिस को शुरुआती दौर में तफ्तीश में ये तो सामने आ गया था कि दोनों घटना को अंजाम देने वाले में समानता है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से लूटी गई  रकम के साथ हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए.
Share This Article