BREAKING NEWS
मुजफ्फरपुर में पोस्टेड सिटी एसपी राजेश कुमार के पुत्र राजवीर शेखर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की खबर आ रही है … खबर वैशाली जिला के दौलतपुर में सड़क किनारे पानी भड़े गड्ढे में लुढ़क गयी … पानी में डूबने से मौत की बात सामने आ रही है ….. प्राथमिक जानकारी जो सामने आ रही पटना से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी गाड़ी ….. चालक अंगद कुमार इस दुर्घटना में घायल है लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है ….

मधेपुरा निवासी चालक मित्र ने बताया कि गाड़ी सिटी एसपी पुत्र राजवीर शेखर चला रहे थे इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे गाड़ी के कारण दुर्घटना हुई और गाड़ी पानी भड़े गड्ढे में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी … घटना के बाद सिटी एसपी के परिजनों के साथ पुलिस विभाग के मातम छाया हुआ है …. चालक के सर में गंभीर चोट होने की वजह से बोलने भी लड़खड़ा रहा है …. गाड़ी का चालक मधेपुरा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है ..वैशाली एसपी सदर अस्पताल पहुंचे हुए है … वहीँ चालक की माने तो पटना से मुजफ्फरपुर के लिए चला था रास्ते में पटना आवास से कॉल आया कहाँ चले गए … पूजा का वक़्त है आ जाओ … इलाके में कुहासा भी काफी था ….. चालक मित्र का बयान में कई बार अंतर आ रहा है …. जो आगे तफ्तीश की जरूरत है पुलिस के लिए