मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में आतंक का पर्याय बने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार Exclusive

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में कुढ़नी चुनाव के दौरान पुलिस के व्यस्तता का फायदा उठाने के फ़िराक में थे अपराधी.  उत्तर बिहार के कई जिलों में अपराध को अंजाम देने वाले इस गिरोह के मंसूबे पर पानी फेर दिया जिला डीआईयू की टीम ने, जिला के पुलिस कप्तान जयंत कांत एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों पर नजर रख रही जिला डीआईयू की टीम और सर्विलांस टीम को ये जानकारी मिली की कुछ अपराधी पुलिस के व्यस्तता के बीच पश्चिमी क्षेत्र और अन्य इलाके में अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना सटीक थी लिहाजा डीआईयू की टीम ने जब जाल बिछाया तो अपराधी गिरफ्त में आ गए. हालांकि पुलिस टीम इस मामले में अभी कुछ भी बताने से कर रही है परहेज
मुजफ्फरपुर में बड़े लूट के फ़िराक में रहे पांचो अपराधी काफी शातिर बताए जा रहे हैं, मुजफ्फरपुर के पश्चिमी क्षेत्र में 80 हजार लूट मामला सहित कई सीएसपी में लूट के घटना को अंजाम दे चुके है इस गिरोह के सदस्य, PMB न्यूज़ के पास जो सूचना सूत्रों के हवाले से आ रही है उसमे ये  बातें सामने आयी है कि ये गिरोह मोतिहारी और नेपाल बॉर्डर इलाके में भी लूट के घटना को अंजाम दिया है, मुजफ्फरपुर एक बार फिर एक बड़ी लूट की घटना से पूर्व अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया है. हिरासत में आए अपराधियों से अभी पूछ ताछ जारी है, सूत्रों की मानें तो हथियार के साथ कई विवादित वस्तु बरामद किया गया है, 
Share This Article