आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शम्भु प्रसाद, सहायक उद्यान निदेशक, मुजफ्फरपुर द्वारा अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर अकूत परिसम्पत्तियाँ स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम से अर्जित की हैं .. सत्यापन उपरांत सूचना सही पाये जाने पर शम्भू प्रसाद के विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-25 / 2022, दिनांक 27.06.2022 अन्तर्गत धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया …. शंभू प्रसाद, सहायक उद्यान निदेशक, मुजफ्फरपुर दिनांक 28.10, 1992 को कृषि विभाग में योगदान दिये थे … ये जिला उद्यान पदाधिकारी नवादा सहायक मृदा संरक्षण पदाधिकारी, रजौली (नवादा). प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बरौनी (बेगूसराय) सहित कई अन्य स्थानों में पदस्थापित रहे हैं

मालामाल शम्भू निकले धन कुबेर
शम्भू प्रसाद ने बैंक खातों में बड़ी मात्रा में नगद राशि जमा कराई, उन्होंने अपनी पत्नी के खाते में भी काफी राशि नगद जमा कराई …. उनका वेतन खाते में 2,03,000 / रुपये नकद जमा कराया गया … इनके बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकाउंट में भी नगद राशि जमा किया गया है तथा बैंक ऑफ बड़ौदा से लिये गये ऋण का भुगतान इन्होंने प्रमुखतः नगद राशि जमा करा कर किया है … इनकी पत्नी के बैंक ऑफ बड़ौदा, नवादा स्थित खाता में लगभग 16,70,000 / रुपये नकद जमा कराये गये हैं एवं पुत्र के आई०सी०आई०सी०आई० बैंक के खाता में 11,51,000 / रुपये जमा कराये गये … इनके दोनो पुत्रों एवं पत्नी के बैंक खाते में भारी मात्रा में नगदी जमा करायी गयी … तथा उसे समय-समय पर निकाल कर खर्च किया गया है एवं अन्य खातों में अंतरण किया गया है, इनके द्वारा पटना के गोकुलपथ, मैनपुरा मौजा, थाना- शास्त्रीनगर स्थित धर्म अपार्टमेंट में 01 आवासीय फ्लैट, पटेल नगर में आलीशान मकान (G4 ) जिसकी कीमत 02 करोड़ से अधिक बताई जाती है एवं पटना में 03 अन्य भूखंड क्रय किया गया है, जिनके क्रय एवं निबंधन में करीब 2,46,92,000 / रुपये व्यय किया गया है … बीमा / पोस्टल सेविंग में इनके द्वारा 19,70,000 / रुपये निवेश किया गया … इनके एवं इनके परिजनों के नाम पर 06 वाहन निबंधित पाये गये हैं, जिनमें होंडा सिटी कार, हॉड ब्रियो कार, होंडा मोटरसाइकिल, टोयटा इ०टी०एस० लिवा कार एवं 02 मोटरसाइकिल हैं … वेतन मद में इन्हें मात्र अब तक 70 लाख रुपये ही प्राप्त हुए हैं , परिसंपत्तियों एवं अन्य व्यय के आधार पर इनकी आय से अधिक संपत्ति 2,02,31,172 / रुपये पायी गयी है, जो आय के ज्ञात / वैध स्रोत से लगभग 101.51 % अधिक है

पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर ज्ञात / वैध आय के स्रोत से काफी अधिक
आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों / पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा शम्भू प्रसाद के ठिकानों पर तलाशी ली गयी
मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निदेशक का कार्यालय, मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 6 परिसर के सामने स्थित किराये का आवास, …. पटना के पटेल नगर के रोड न०- 8 स्थित मकान एवं ग्राम फतेहपुर, थाना-बेलछी, जिला-पटना स्थित पैतृक आवास, तलाशी में श्री प्रसाद के पटेल नगर स्थित मकान से भूमि निबंधन दस्तावेज से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जिनमें सम्पतचक स्थित प्लॉट (मूल्य- 24.80 लाख) के निबंधन दस्तावेज, पहाड़ी स्थित भूखंड (324 लाख) के निबंधन दस्तावेज शामिल है 03 लाख रुपये मूल्य के डायमण्ड क्रय संबंधी दस्तावेज भी मिले हैं तथा 50 हजार नगद मिले हैं 20 बैंक खाता का पासबुक एवं बैंक में 03 लॉकर से संबंधित दस्तावेज मिले हैं तलाशी अभी जारी है … बरामद दस्तावेजों के संबंध में विश्लेषण कर अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जाएगी … अग्रतर अनुसंधान में शम्भु प्रसाद के द्वारा आय से अधिक अर्जित परिसम्पतियों में वृद्धि की पूरी संभावना है