मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के दौरान देर शाम एक शव बरामद होने के बाद राजनीति गर्म हो गयी … बड़ा सवाल ये है भीड़भाड़ और चुनाव के गहमागहमी के बीच आखिर कैसे मौत हुई …… आरोप है गमछा से गर्दन दबा कर हत्या करने की ….. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही ये बात सामने आएगा हत्या हुई है या फिर मौत का कोई और वजह है ….
मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ा पंचायत के निवर्तमान मुखिया पति शिवनाथ प्रसाद यादव के भाई रमेश प्रसाद यादव का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी … परिजनों का आरोप है …. बदमाशों ने पीर मोहम्मदपुर गांव से अगवा कर गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दिया …. पीर मोहम्मदपुर गांव के स्थित बूथ संख्या 237-238 से पांच सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेत में बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे शव देखा गया …. बूथ पर गहमागहमी के बीच कैसे हत्या की घटना को अंजाम दिया गया ये बड़ा सवाल है आखिर किसी ने देखा क्यों नहीं …..

मृतक रमेश कुमार यादव के भाई शिवनाथ प्रसाद यादव और उनके समर्थक मौके पर जा कर शव का पहचान किए …. अहियापुर पुलिस घटनास्थल पर पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया … हत्या के बाद शव पर राजनीति भी शुरू हो गया है … शिवनाथ प्रसाद यादव अपने एक प्रतिद्वंधि पर हत्या का आरोप लगा दिए है …. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है हालांकि अभी तक पुलिस के सामने बयान कलमबंद नहीं किया गया है …. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा मौत कैसे हुई हत्या या फिर अन्य कारण से मौत .

एसएसपी जयंत कांत नें कहा एक शव अहियापुर थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है … अहियापुर थाना पुलिस टीम के साथ एएसपी अभियान मौके पर पहुंचे हुए हैं … परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे कार्रवाई होगी …… पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ये साफ़ कर पाएगी मौत कैसे हुई है …. घटना स्थल पर शव को देखने से कोई बाहरी जख्म के निशान नहीं है … गर्दन के पास एक गमछा मिला है … पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है जांच जारी है ….