मुजफ्फरपुर : विवादित जमीनों पर पुलिस की नजर – दो दर्जन भूमाफिया रडार पर “सूत्र”

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में अक्सर जमीन विवाद में हत्या, हत्या की धमकी, मारपीट की घटना घटित होती रहती है  .. हालत ये हो गया है न सिर्फ शहरी इलाके में ग्रामीण अंचलों के साथ एनएच के किनारे भी भू माफियाओं का पैठ बढ़ता चला गया  .. हाल के घटनाओं और घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस के वरीय अधिकारी के द्वारा एक रणनीति बनाई गयी है  .. पुलिस सूत्रों की माने तो हर थाना क्षेत्र में सूचना संग्रह कर एक लिस्ट बनाया जा रहा है
लिस्ट में क्या क्या और कौन कौन शामिल 
सूचना संग्रह के आधार पर बन रहे मे वैसे विवादित भूमि और कब्ज़ा वाले विवादित भूमि को चिन्हित किया जा रहा है  … सूत्रों की मानें तो   .. लिस्ट बड़े बड़े प्रॉपर्टी डीलर के साथ छोटे छोटे कारोबारी का भी बना है  … इसमें ऐसे टॉप टेन कारोबारी भी शामिल हैं जिनके पास निजी  अंगरक्षक के साथ फाइटर भी मौजूद रहते हैं   ….. तीन ग्रेड में बन रहे लिस्ट में टॉप टेन के लिस्ट में बड़े बड़े कारोबारी हैं वही दूसरे लिस्ट में 11 से 30 वैसे कारोबारी है जो दबंग बाहुबली प्रॉपर्टी डीलर से जुड़े हैं   … पुलिस लिस्ट के आधार पर विशेष टीम के द्वारा इन सब को सर्विलांस के आधार पर रडार पर रखेगी  … कुछ  ऐसे पदाधिकारी और अधिकारी भी अब नजर में आ सकते हैं जिन्होंने अपने काले धन को प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से इन्वेस्ट कर रखा है
इस मामले में एसएसपी जयंत कांत से जब जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो एसएसपी ने साफ़ तौर पर कुछ भी बताने से किया परहेज   …
एसएसपी ने बताया कि क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानूनी तौर पर पुलिस हर क्षेत्र में अलग अलग काम करती है  .. ऐसे में पुलिस के द्वारा चल रहे कार्रवाई के दौरान हर बात की जानकारी मीडिया में देना जल्दबाजी होगी   … कुछ मामले जमीन से जुड़े सामने आए है जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम की कार्रवाई कुछ बिंदु पर चल रही है  … एसएसपी की ख़ामोशी से साफ़ है पुलिस की गोपनीय कार्रवाई चल रही है  … वही जमीन कारोबार में करोड़ों अरबों का इन्वेस्टमेंट के खेल को देखते हुए ये साफ़ है आने वाले समय में बिहार की अन्य एजेंसी भी इस मामले में तफ्तीश के साथ कार्रवाई कर सकती है
Share This Article