मुजफ्फरपुर लूट के दौरान सीएसपी कर्मी पर ताबरतोड़ फायरिंग ‘हेलमेट बना कवच बची जान

pmbnewsweb
2 Min Read
मीनापुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधी सक्रिय हो गए है  … पिछले कुछ वर्षों  में मात्र दो लूट के घटना ने पुलिस के व्यवस्था के चौकसी को दर्शाया था   … लेकिन एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दे कर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है   … घटना धर्मपुर ईट भट्टे के पास है जहाँ सीएसपी का पैसा ले जा रहे सीएसपी के कर्मी भृगु कुमार को अपराधियों ने निशाना बनाया   …पल्सर 220 और अपाचे बाइक से सवार 4 की संख्या में अपराधियों के द्वारा पीछा किया गया    …. बाइक नहीं रोके जाने पर अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक के एजेंट पर ताबरतोड़ चार गोली फायरिंग की गई    …
हेलमेट बना कवच
फायरिंग के दौरान  2 गोली सीएसपी स्टाफ के बाइक के साइलेंसर और हेलमेट पर लगी   …. ताबरतोड़ फायरिंग के साथ अपराधियों ने रोककर उससे एक लाख 32 हजार रुपए मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिया  …. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया   … अपराधियों के हुलिया जी जानकारी लेते हुए संदिग्ध अपराधी को चिन्हित करने में पुलिस जुटी हुई है   … वही घटना स्थल पर से चार खोखा को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है   … इस घटना के बाद एक बड़ा सबक आम लोगों के लिए सामने आया हेलमेट न सिर्फ दुर्घटना के दौरान जिंदगी को बचाता है गोली से भी बचाता है   … हेलमेट में लगी गोली का पिलेट हेलमेट से टकरा कर दिशा बदल दिया जिससे सर में नहीं लगी गोली   …
Share This Article