मुजफ्फरपुर लूट का लाखों का चांदी बरामद – SSP जयंत कांत के निर्देश पर लूटेरे गिरफ्तार Exclusive

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है  … एसएसपी जयंत कांत को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ संदिग्ध चांदी को बेचने के लिए प्रयासरत हैं  … इस सूचना पर एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर संदिग्ध अपराधियों का घेराबंदी करा कर गिरफ्तार करवाया तो बड़ा खुलासा हुआ   … ये संदिग्ध लूटेरे निकले  …. इन अपराधकर्मियों द्वारा वैशाली जिले में बड़े लूट के घटना को अंजाम दिया गया था  … वैशाली जिले में दस किलो चांदी की लूट हुई थी उसके मुख्य लुटेरे यही थे   .


गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा पूछ ताछ में खुलासा हो गया वैशाली जिले में लूट का   …… वहीँ लूटेरों के पास से भाड़ी मात्रा में चांदी की बरामदगी हुई है   … शुरुआती आकलन करीब आठ किलो की बरामदगी हो चुकी है   .. इस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है   … आठ किलो के लगभग बरामदगी तो हुई ही है   …. साथ ही कितने लुटेरे गिरफ्तार किए गए  ..  गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटा गया चांदी और पिकअप वैन के बरामदगी के साथ और क्या – क्या बरामद हुआ है इसका खुलासा पुलिस आगे कार्रवाई पूर्ण होने पर करेगी   …

Share This Article