मुजफ्फरपुर ALTF टीम ने एक ऐसे शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है जो चलंत बार चला रहा था … न बैग न कार्टन फिर भी चलते फिरते करता था शराब का कारोबार … हद तो ये है ये शराब कारोबारी पैग के हिसाब से बियर वाइन वार की तरह भी शराब की बिक्री करता था … जिला के पुलिस कप्तान जयंत कांत को सूचना मिली की एक कारोबारी दो थाना क्षेत्र में चलते फिरते शराब का कारोबार कर रहा है … पुलिस को लिए समस्या ये खड़ी हो गयी कि शराब विक्रेता के पास न तो कोई झोला या बैग रहता है न ही कार्टन फिर भी ग्राहक को शराब बेचता है
एसएसपी जयंत कांत के द्वारा ALTF प्रभारी इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन को इस मामले का खुलासा करने का जिम्मेदारी दिया गया … शुजाउद्दीन ने पहले तो युवक की पहचान किया और फिर तफ्तीश के साथ उस पर नजर रखने लगे .. इस दौरान शराब कारोबारी विकाश कुमार उर्फ़ छोटू को एक बाइक पर ही भ्रमण करते देखा गया .. काजिमोहमदपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक के पीछे रहने वाला रामजी महतो का पुत्र विकाश उर्फ़ छोटू केएमपी और नगर क्षेत्र में शराब की डिलेवरी कर रहा था . … इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन ने कटहीपुल रोड में जब ALTF टीम के साथ युवक को पकड़ा तो सभी हैरान हो गए … फिल्मी स्टाइल में अपने कमर में चारो तरफ शराब की बोतलों का स्टॉक कर रखा था

ALTF टीम ने गिरफ्तार विकाश उर्फ़ छोटू के पास से शराब की खेप के साथ एक बाइक जब्त किया है … इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन ने बताया की कारोबारी के निशानदेही पर और भी का कारोबारी सामने आए हैं जिनकी गिरफ़्तारी के लिए आगे छापेमारी जारी है . …