मुजफ्फरपुर में सृजित पद से कम इंस्पेक्टर – दो दर्जन इंस्पेक्टर फिर भी जमे हैं वर्षो से इंस्पेक्टर थाना में S.I

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार में लगातार पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय का भवन हो या फिर जिलों का थाना, सभी जगह भवन निर्माण किए जा रहे हैं. बिहार पुलिस भवन निर्माण कर प्रगति के तरफ कदम बढ़ा रही है.
वहीं तंग हक़ीक़त ये है कहीं सिटी एसपी नहीं तो कहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर नहीं।
बात इंस्पेक्टर की करें तो सिर्फ मुजफ्फरपुर में लगभग 33 पुलिस इंस्पेक्टर का पद सृजित है. जिला में ढाई दर्जन पद सृजन के बावजूद जिला में मात्र दो दर्जन इंस्पेक्टर हीं तैनात हैं, एक इंस्पेक्टर लाल पानी कांड में पकड़े जाने के डर से फरार हैं, जिसे पुलिस विभाग के शब्दों में भगोड़ा कहा जाता है
दरोगा बन गए इंस्पेक्टर थाना का कोतवाल 
मुजफ्फरपुर जिला के कुछ थाना की बात करें तो मीनापुर थाना, मोतीपुर थाना, महिला थाना थाना और बेला थाना अपग्रेड होने के बाद इंस्पेक्टर थाना में तब्दील हुआ. बेला थाना में पहली बार जो इंस्पेक्टर अपग्रेड के बाद तैनात हुए. वह गणतंत्र दिवस के मौके पर एक फैक्ट्री से खर्चा लेने का नाम पर नप गए थे, बेला थाना में लगातार दरोगा की पोस्टिंग होती रही, अभी भी फिलवक्त दरोगा ही इंस्पेक्टर की कुर्सी पर विराजमान हैं, मीनापुर में भी हाल के दिनों में देखा जाए तो फिर दरोगा को ही कमान दे दिया गया, महिला थाना में हाल वही है, वहीं हद तो मोतीपुर थाना की है, शराब कांड में थाना में आईजी से लेकर मुख्यालय टीम ने छापेमारी किया था, उस दौरान तत्कालीन कोतवाल फरार हो गए तो थाना का कमान इंस्पेक्टर अनिल को दिया गया, अनिल को मोतीपुर से नगर थाना का कोतवाल की जिम्मेदारी दी गयी तो एक एसआई ‘दरोगा को थाना का कोतवाल का प्रभार मिल गया, दरोगा के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हो गया इंस्पेक्टर की कुर्सी पर लेकिन जिला में इंस्पेक्टर थाना के लिए कोई इंस्पेक्टर नहीं मिले
जिला में तैनात इंस्पेक्टर कहाँ कहाँ ?
नगर थाना, मिठनपुरा थाना,  ब्रह्मपुरा थाना, सदर थाना, अहियापुर थाना, कांटी थाना में इंस्पेक्टर तैनात हैं, वहीं सर्किल की बात करें तो सदर ए और सदर बी, अंचल के साथ मीनापुर, मोतीपुर, कटरा, पारु, सकरा अंचल में इंस्पेक्टर तैनात हैं.
कार्यकाल पर नजर दें तो सकरा अंचल में राकेश कुमार 1 मार्च 21 से हैं, कटरा अंचल में नवीन कुमार 20 फ़रवरी 21 से है, पारु में वीरेंद्र जनवरी 22 से और मोतीपुर अंचल में अरुण मंडल फ़रवरी 22 से तैनात हैं, एक इंस्पेक्टर फरार बताए जा रहे हैं तो कई इंस्पेक्टर विभागीय कार्रवाई के शिकार हो कर कार्यालय में या फिर पुलिस लाइन में मौजूद हैं, इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन जिला के कई थाना में कोतवाल रहने के बाद वर्तमान में डीआईयू में तैनात हैं
33 पुलिस इंस्पेक्टर का पद सृजन के बाद इंस्पेक्टर की कमी के बीच विभागीय कार्रवाई के शिकार कुछ इंस्पेक्टर के होने के बाद दरोगा SI बन बैठे हैं कई इंस्पेक्टर थाना में कोतवाल, जिला में हीं नहीं मुख्यालय तक बातें सामने है, फिर भी अपराध नियंत्रण के दावों के बीच इंस्पेक्टर थाना में इंस्पेक्टर की तैनाती नहीं होना एक बड़ा सवाल है
Share This Article