मुजफ्फरपुर में लूट – घटना के 5 घंटे में ब्याज वसूल लिया सदर पुलिस ने

pmbnewsweb
2 Min Read
पुलिस भी ब्याज वसूलती है  … ये पढ़कर अटपटा सा लग रहा है  .. जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं पुलिस ने वसूल लिया ब्याज  …
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात 9 बजे के करीब दिघरा क्षेत्र में बाइक सवार से अपराधियों ने लूट लिया बाइक  … सदर थाना की गस्ती गाड़िया गस्ती पर तो थी वहीं  एक गाड़ी पर सदर थाना एसएचओ सत्येंद्र कुमार मिश्रा गस्ती में भ्रमणशील थे  … लूट की सूचना पर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर सदर एसएचओ ने खुद अपराधियों का पीछा शुरू किया  …
अपराधी ट्रेस हुए और फिर एक – एक कर दो अपराधी पुलिस गिरफ्त में आए  … गिरफ्त में आए अपराधी के पास से लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया  … हद तो ये रहा पुलिस के सक्रियता का एक लूट के बाद हुई कार्रवाई में दो और चोरी या लूट की बाइक बरामद किया गया  … दो अन्य बरामद बाइक की सत्यापन पुलिस कर रही है  … एक बाइक की बरामदगी के साथ ब्याज के रूप में दो अन्य बाइक के बरामदगी भी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है   … अन्य थाना क्षेत्र में हुए बाइक चोरी या लूट मामले में सदर थाना पुलिस ने उपलब्धि पा लिया  …. एसएसपी जयंत कांत ने बताया की पुलिस की त्वरित कार्रवाई में उपलब्धि मिली है   … आगे भी छापेमारी जारी है  …
Share This Article