मुजफ्फरपुर के पश्चिमी क्षेत्र में एक नए गिरोह ने अपराध की घटना के साथ रंगदारी मांग कर गिरोह के विस्तार में जुटा हुआ था .. छोटे – छोटे छिनतई और लूट के घटना को अंजाम देते हुए गिरोह पुलिस के पकड़ से बाहर रहते हुए सरैया थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हथियार जुटया और फिर पारु इलाके में कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे ठेकदार से मांग दिया रंगदारी .. ठेकेदार पर दहशत बनाने के लिए जेसीबी पर फायरिंग कर दे दिया धमकी … गिरोह की शिनाख्त करने में एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में पुलिस को ज्यादा समय नहीं लगा और फिर एक साथ गिरोह के पांच अपराधी उस वक़्त गिरफ्तार कर लिए गए जब एक नए अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे

देखें कैसे बनाया गिरोह
पारु थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर का धीरज कुमार, बिशनपुर जीवनरायण का सत्यम कुमार उर्फ़ राणा, ग्यासपुर का रामकृष्ण, और जयदीप सिंह उर्फ़ कुंदन अस्ती निवासी के साथ सरैया थाना क्षेत्र का दिराज कुमार बड़े शातिर अंदाज के साथ सरैया थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को रात में पिकअप वैन को लूट लिया था .. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ अपराधी की गिरफ़्तारी करते हुए लूटा गया पिकअप को वैशाली इलाके से बरामद कर लिया था .. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि जैतपुर निवासी रजनीश कुमार ने एक एफआईआर दर्ज कराया था 28 अगस्त 22 को जिसमे उन्होंने ने आरोप लगाया था कि फतेहाबाद में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के द्वारा आवंटित कार्य को मेरे द्वारा कराया जा रहा है … कार्य में लगे जेसीबी पर बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग कर हमारे स्टाफ से रंगदारी की मांग किए … इसके बाद अपराधियों द्वारा मोबाइल नंबर 8902965264 से फोन के माध्यम से धमकी दी गयी

SSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई में तीन आपराधिक घटना पर लगा लगाम
रंगदारी की घटना के बाद एसएसपी जयंत कांत ने एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया … लूट के दौरान प्रयोग हुआ चार चक्का वाहन और फिर रंगदारी मांगे जाने वाले नंबर के आधार पर जब तफ्तीश शुरू हुई तो सर्विलांस शाखा के सहयोग से एक एक कर सभी अपराधी चिन्हित हो गए … अपराधियों को इस दौरान ऐसा लगा की पुलिस उनकी शिनाख्त नहीं कर पा रही है .. अपराधियों द्वारा एक बार फिर सरैया क्षेत्र में दिलीप सिंह के गिट्टी छड़ की दुकान और पप्पू सिंह के तेल के दुकान को लूटने का प्रोग्राम बना डाला … इस दौरान अपराधियों द्वारा दिलीप सिंह के मुंशी अजित ओझा से रुपया लूटने का योजना भी बना लिया … लेकिन इस योजना से पूर्व एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा के नेतृत्व में पारु क्षेत्र में दो थाना के पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया … गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा दो के साथ कई बोर के खोखे और जिंदा गोली बरामद किया ….