मुजफ्फरपुर : 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेरपुर स्थित एशियन आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट के अधीन नवोदय संगीत कला केंद्र द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ बीएस भारद्वाज , एसकेएमसीएच के अधीक्षक, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, डॉक्टर वैदेही ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत शिक्षिका श्रीमती रंजना झा ने किया। उदय कुमार झा ने स्वागत भाषण किया ।मंच संचालन प्रसिद्ध गायक बागिश भारद्वाज ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध गायक विजेता नन्द झा ,उर्फ मुन्ना रफी रहे। धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के सचिव उदय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर मौके पर बाबा गरीब नाथ के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक, वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता श्री केके वर्मा ,समाजसेवी अजयानंद झा, अतुल श्रीवास्तव ,मनोज ठाकुर, डॉक्टर राजेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे ।
संस्था के बच्चों में राजा कुमार, आशीष राज विनय ,साजिया प्रवीण, वैभवी, रिशु गौरव इत्यादि ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।