मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट सिर्फ रेड लाइट इलाके में नहीं शहर के हर थाना क्षेत्र से ले कर ग्रामीण इलाको में भी फैलता जा रहा है … हद तो ये है पुलिस के जानकारी में होने के बावजूद कार्रवाई नहीं दिखती .. पुलिस की कार्रवाई तब ही दिखती है जब पब्लिक के द्वारा सूचना दिया जाता है … एक बार फिर मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पमरिया टोला में डीएसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी में दो युवती को हिरासत में लिया गया .. दोनों युवती के साथ दो युवक भी रंगरेलियां मनाते आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए … वही इस सेक्स रैकेट के ठिकाने पर दो अन्य युवक भी पकड़े गए हैं जो अपनी पाली का इंतजार कर रहे थे .. जिला में चल रहे सेक्स रैकेट में सिर्फ जिस्मफरोशी ही नहीं होती इन ठिकानो पर जुआ और शराब के साथ अनाथ या भोली भाली युवतियों का तस्करी भी किया जाता रहा है
सेक्स रैकेट के अड्डे पर शराब और अन्य सामग्री के साथ बिस्तर
पब्लिक द्वारा तीसरी कार्रवाई
मिठनपुरा, बोचहां और अब ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर पब्लिक ने ही पहली कार्रवाई किया और फिर थाना के द्वारा पकड़ा गया .. लक्ष्मी चौक इलाके में रेडीमेड कपड़ा दुकान के गोदाम की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित होते देख मोहल्ले के लोगों ने खुलासा किया है … गिरफ्तार सेक्स वर्कर में एक पटना की बताई जा रही है वही दूसरी मिठनपुरा थाना की तीन कोठिया इलाके की है …. तीनकोठिया में रेड लाइट इलाके से तालुकात रखने वाली कई सेक्स वर्कर का ठिकाना माना जाता है … शहर में जहाँ भी सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है वहां उस अड्डे पर बाइक और कार से युवक व युवती आते हैं … ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में हुए आज कार्रवाई में जो बातें सामने आयी है पब्लिक ऐसे संदिग्ध युवक युवती के साथ अर्धउम्र के भी पुरुषों का आना जाना देख शक हुआ और फिर रेकी कर धाबा बोल पुलिस को सूचना दिया
राहुल कुमार, रोहित कुमार, अमरनाथ कुमार और राजवीर कुमार
औराई से हवस की आग बुझाने आए थे जिस्म के ग्राहक
मुजफ्फरपुर में लगातार सेक्स रैकेट से संबंधित खबरों के बीच शुक्रवार को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के बाद एसएसपी जयंत कांत और नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कमान सम्हाला … एसएसपी और डीएसपी के द्वारा गिरफ्तार युवकों और युवतियों से पूछ ताछ किया गया ..पुलिस की माने तो सेक्स रैकेट के अड्डे से पुलिस ने शराब की बोतल, कंडोम, कुछ नकदी के संदिग्ध वस्तुएं बरामद किया है … गिरफ्तार चार युवक औराई क्षेत्र के बताए जा रहे हैं … औराई इलाके के राहुल कुमार, रोहित कुमार, अमरनाथ कुमार और राजवीर कुमार हैं … ये युवक यहाँ शबाब के साथ शराब का भी लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे थे .. मौके से शराब की बोतल भी बरामद की गयी है
पब्लिक के सूचना पर हुई कार्रवाई के बाद ये साफ है की PMB न्यूज़ के पास जो सूचना है कि जिला में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चल रहा उस पर मोहर लगता है … आप को बताते चलें सिर्फ ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में करीब आठ जगहों पर सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है .. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुजफ्फरपुर पुलिस सेक्स रैकेट के आड़ में चल रहे शराब जुआ के साथ मानव तस्करी को रोकने में कब तक कामयाब होती है