मुजफ्फरपुर में कुढ़नी क्षेत्र में चुनावी तैयारियों के बीच एक तरफ बाहरी सुरक्षा बल शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला में कैम्प कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जिला में पिछले तीन दिनों में लगातार अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं …. सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी कर्मी विकास कुमार को लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर, सीएसपी केंद्र से 1 लाख 80 हजार रुपये लूटकर पुलिस के तमाम सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच फरार हो गया … हत्या की खबर तब लगी जब सीएसपी पहुचे ग्राहकों ने घायल को देखकर हल्ला किया

बढ़ते अपराध के बीच इलाके के लोग आक्रोशित हो कर हत्यारो के गिरफ्तारी की मांग को लेकर एन एच 28 को सिहो चौक पर जाम कर प्रदर्शन करने लगे … सड़क पर लाठी डंडे से लैस होकर टायर जलाकर हंगामा प्रदर्शन करते लोगों की मांग है हत्यारों की गिरफ्तारी की … सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लम्बा कतार लगने से कई राहगीर फंसे रहे … सूचना पर पहुची सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया … डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी मो अबु सैफी मुर्तुजा घटनास्थल पर लोगों को समझाने में जुटे रहे … सिहो और रामनगर गांव में कई थाना की पुलिस विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये कैम्प कर रही है …