मुजफ्फरपुर में एक थाना क्षेत्र में पुलिस सिर्फ गोपनीय डीलिंग के लिए है … यहाँ हत्या हुई रेल पुलिस ने पकड़ा … आज तक बड़ा शराब सिंडिकेट नहीं पकड़ाया …. थाना के इर्द गिर्द शराब के साथ स्मैक की बिक्री पर पुलिस उस पर भी लगाम लगाने में नाकाम है … गोपनीय कार्य कितना होगा जिसका अंदाजा लगाना शायद किसी के बस में नहीं … गोपनीय बातों को भी लिक करने में माहिर है … इस इलाके में बाइक चेकिंग होती है रात में गोपनीय कार्य के लिए भले उसी रात एक साथ दो कार की चोरी हो जाए … दिन में इसी थाना क्षेत्र में आए दिन बाइक की चोरी …

अब नया बात आया सामने … इसे रामबाण समझ लें … अगर आप को अपने बाइक से इस इलाके में जाना है तो पुलिस पर कतई भरोसा न करें … ये हम नहीं कह रहे है … रामबाण वाली वाणी थाना में तैनात साहब का नसीहत है … इस थाना के हर खेल से वरीय अधिकारी पूर्व से परचित हैं लेकिन इस खेल को रोकने के लिए कोई पहल नहीं होने से अब आम लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है … बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के सुशासन के दावे का दम तोड़ रहा है … ऐसे में थाना की नसीहत का करें अमल, खुद बचे इलाके के थाना से उम्मीद न करें …