मुजफ्फरपुर में प्रदूषण और गंदगी की वजह से नाक कान और गला के बीमारी से अत्यधिक लोग पीड़ित हो रहे हैं … अक्सर ये देखा जाता है कि जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं इनसे सम्बंधित बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली का रुख करते हैं …. ऐसे में अब डॉ मृणालिनी रमण के क्लिनिक की शुरुआत से मुजफ्फरपुर वासियों के लिए एक बड़ी राहत ये है कि अत्याधुनिक इलाज की व्यवस्था यहाँ मिलेगी ….

डॉ मृणालिनी रमण, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ का जूरन छपरा स्थित क्लिनिक का उद्घाटन बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीरेन्द्र किशोर ने किया … इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में IMA अध्यक्ष डॉ सी बी कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, डॉ एस पी सिन्हा, डॉ राजेश कुमार, डॉ आभा सिन्हा सहित अनेकों डॉक्टरों के साथ गणमान्य लोगों ने अपनी बात रखी … ENT में आधुनिक मशीन , संयंत्रों की मदद से सफल इलाज में भारी वृद्धि हुई है …. संगोष्ठी में लोगों ने कोरोना के समय SKMCH में म्यूकर मायकोसिस ऑपरेशन में डॉ मृणालिनी के कार्यों की सराहना की …. निश्चित हीं इस क्लिनिक से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी