मुजफ्फरपुर ही नहीं बिहार के हर जिले में इन दिनों मिलावटी ताड़ी बिक रहा है … शहरी क्षेत्र से ले कर ग्रामीण अंचलों में जहरीली ताड़ी का निर्माण बदस्तूर जारी है … ताड़ी निर्माण में नशीले सस्ते दवाओं का मिश्रण तो किया ही जाता है इसमें कीटनाशक का भी मिलावट किया जाता है … हद तो ये है यूरिया के मिश्रण से पानी में ताड़ी का रंग दे दिया जाता है ..ताड़ी के फ्लेवर के लिए कीटनाशक और नशीले दवाओं के मिश्रण को पानी में कुछ दिन छोड़ दिया जाता है … जहरीली ताड़ी निर्माण कर बिक्री कर रहे लोग मौत का ताड़ी बेच रहे हैं …

मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में बेला, नारायणपुर रोड, मिठनपुरा के बाँध किनारे सहित मालीघाट इलाके में ताड़ी की बिक्री चल रही है ….,मिठनपुरा थाना क्षेत्र में न सिर्फ मिलावटी ताड़ी की बिक्री हो रही है इस इलाके में बोतल खोल मिलावट कर शराब को पैक भी किया जा रहा है … वही नगर थाना क्षेत्र के कटहीपूल, बैंक रोड क्षेत्र के साथ बाँध किनारे ताड़ी की बिक्री हो रही है … इसके साथ जिला के हर थाना क्षेत्र में झोपडी में ताड़ी बार नजर आ जाएगा … इन ताड़ीखाना में कहाँ ओरिजनल बिक रहा है कहाँ मिलावटी बिक रहा है इसकी पहचान ताड़ी सेवन करने वालों को भी नहीं है …

नगर डीएसपी राम नरेश पासवान और एसडीओ के नेतृत्व में शहर से सटे कई इलाके में शुक्रवार को छापेमारी की गई … इस दौरान संदिग्ध मिलावटी ताड़ी का विनष्ट किया गया … सिकंदरपुर इलाके में भ्रमण कर मेरिन ड्राइव रोड इलाके के बाद बांध इलाके में छापेमारी की गयी है ..

एसएसपी जयंत कांत ने बताया की मिलावटी ताड़ी की सूचना पर जिला के सभी थाना क्षेत्र में संदिग्ध ऐसे ठिकानो पर पुलिस की कार्रवाई चलती रहेगी … मिलावटी ताड़ी की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए हर तरह से पुलिस सूचना संकलन कर रही है ..