मुजफ्फरपुर मारकन बिजली विभाग का डाटा एंट्री ऑपरेटर अजीत कुमार सिंह गिरफ्तार – 6 हजार रिश्वत लेते निगरानी टीम ने किया ट्रैप

pmbnewsweb
2 Min Read

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर निगरानी टीम ने एक भ्रष्ट सरकारी कर्मी को किया रंगे हाथ गिरफ्तार। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बिहार मुख्यालय टीम के द्वारा, निगरानी थाना कांड सं0-068/2022 दिनांक 26 दिसम्बर 22 में अजीत कुमार सिंह, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, मारकन, मुजफ्फरपुर को 6 हजार (छः हजार) रुपये रिश्वत लेते रामदयालु गोलम्बर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, अजित के खिलाफ परिवादी रियाजुद्दीन, पिता- मो० अलाउद्दीन अंसारी, ग्राम- हरिशंकर मनियारी, थाना- मनियारी, जिला- मुजफ्फरपुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में  22 दिसम्बर 22 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी अजीत कुमार, कार्यपालक सहायक, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, मारकन, जिला- मुजफ्फरपुर द्वारा विद्युत का नया कनेक्शन करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है, इस मामले में निगरानी ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया, आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता शिव कुमार साह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अजीत कुमार सिंह, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को 6,000/- रु० रिश्वत लेते रामदयालु गोलम्बर, मुजफ्फरपुर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, निगरानी टीम द्वारा अभियुक्त से  पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा

Share This Article