मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के प्रशिक्षु दरोगा का एक महिला पर लाठी चलाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है … PMB न्यूज़ ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की खबर जब प्रसारित किया तो खबर का वीडियो देखने के बाद एसएसपी जयंत कांत ने लिया संज्ञान …. एसएसपी ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण हैं … वीडियो की जांच के लिए नगर डीएसपी को निर्देशित किया जाएगा … वीडियो की जांच के बाद सम्बंधित दोषी पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई होगी …
देखें वीडियो में प्रशिक्षु दरोगा की दबंगई
https://youtu.be/uHoJUWr8h4I
क्या है मामला
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में पटना की सूचना पर पुलिस शराब पकड़ने के लिए एक घर में गयी … एक महिला कर घर में घुसी … महिला घर मे उस समय अकेली थी … मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद महिला पुलिसकर्मी के साथ फ़ोर्स लेकर अचानक महिला के घर धमके … दरवाजा खुलवाया … छापेमारी टीम में तीन महिला सिपाही और एक प्रशिक्षु दरोगा भी शामिल रहा … कमरे की तलाशी शुरू किया गया … इस दौरान महिला को आशंका था कहीं पुलिस कोई आपत्तिजनक सामान रख फसा देगी इसलिए अपने मोबाइल सेट से वीडियो कैमरे में कैद करने लगी … महिला जब वे वीडियो बना रही थी तभी प्रशिक्षु दरोगा दबंगई पर उतर आए …. मोबाइल पकड़े हुए हाथो पर दो बार लाठी चला दिया …लाठी महिला के हाथ पर लगा …. इस दौरान मिठनपुरा थाना के कोतवाल ने शालीनता से महिला से तलाशी में सहयोग करने को बोले .. महिला भी खुद सहयोग करती रही … जिस दबंग प्रशिक्षु दरोगा ने लाठी चलाया उसे महिला बोली ऊपर से भी सामान उतार कर देख लें कुर्सी स्टूल ला दें …
महिला को अब अपने नाम के जिक्र से परहेज है … एक तो बेवजह पुलिस ने रेड कर दिया और दूसरी तरफ नाम आने से मोहल्ले में बदनामी होगी .. नए बैच के कई दरोगा मिठनपुरा थाना में पदस्थापित हैं .. … इनमे से कई सिर्फ शराब पकड़ने के जवाबदेही के साथ है लेकिन तंग हक़ीक़त ये है उसमे से कई कारोबारी के घर पर हो रहे पार्टी में शामिल होते है … इस मामले में कई बार वरीय अधिकारी द्वारा चेताया भी गया है फिर भी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं … अब देखना दिलचस्प होगा इस वीडियो के आने के बाद जांच के बाद कार्रवाई क्या होती है …