मुजफ्फरपुर महिला और बच्चा सहित तीन शव बरामद 

pmbnewsweb
3 Min Read

मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक एक कर तीन शव मिलने से इलाके में गम का माहौल बन गया  … तीनो शव को जिला के सरैया थाना क्षेत्र से बरामद किया गया  …. पहला मामला अहले सुबह जैतपुर ओपी क्षेत्र में भतौलियाव गांव में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई  …. मृतक बच्चा भटौलीया निवासी शिवजी चौधरी के पौत्र और रंजन कुमार का पुत्र राहुल कुमार है  … 06 वर्ष के मासूम बच्चे का पोखर में डूबने से मौत कि घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है   … दूसरी घटना  रेवा घाट की हैं जहाँ एक महिला का शव बरामद किया गया   …… ग्रामीणों की माने तो मृतक महिला के गले पर काला निशान हैं व ब्लेड से कटे जैसा निशान  .. ऐसे में आशंका जाहिर किया जा रहा है महिला कि हत्या कर पानी में शव ठिकाने लगा दिया गया   … महिला का शव सोमवार की सुबह बरामद हुआ   ……. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है    ……… अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है   ….


तीसरा शव भी सरैया थाना क्षेत्र से बरामद हुआ   … रविवार को गंडक नदी में रेवा घाट पर स्नान करने के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी   ….. व्यक्ति गोरिगामाडीह पंचायत के सुपना गांव का बताया जा रहा है…..  मानजन पासवान के सबसे छोटे पुत्र नन्हकी पासवान (40) बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी कि 1 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी.मृतक ताड़ी का व्यवसाय करता था….. रविवार को शव बाहर नहीं निकाला जा सका वह शव एक दिन बाद बरामद किया गया   … दो मौत तो दुर्घटना के शिकार हुए वहीँ महिला का बरामद शव की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और महिला कि शिनाख्त के बाद ही सुलझ पाएगी हत्या या फिर दुर्घटना  …. एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया महिला के शव के फोटो के आधार पर पहचान कराई जा रही है  .. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो जाएगा मामला क्या है

Share This Article