मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का घटना तो अक्सर सामने आता रहता है …. वहीँ मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में आए कुछ अपराधी चरित्र के युवकों द्वारा फायरिंग किया गया … फायरिंग में एक 15 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी … गोली पैर के ऊपर पीछे लगी है .. घायल बच्ची को माँ जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है …. गोली का पिलेट हड्डी में फंसा हुआ है और बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है …
घटना के बारे में ग्रामीण सूत्र बता रहे हैं …. गांव में एक शादी समारोह कैलाश राय के यहाँ था … बसौली से बारात आई थी मनियारी थाना क्षेत्र से … बाजा बजाने और डांस को ले कर विवाद हुआ जिसमें मनियारी से बारात में आए दो युवकों ने गोली चला दिया … जिसमे एक बिन्दा चौधरी नामक एक शख्स के पुत्री को गोली लग गयी …. बच्ची की माँ शिक्षिका बतायी जा रहीं है … फिलहाल बच्ची अस्पताल में भर्ती हैं ….
वहीँ जिस अपराधी के द्वारा फायरिंग किया गया उसके बारे में बताया जा रहा है दोनों हाल में जेल से छूटे हैं … दोनों मनियारी थाना क्षेत्र के बसौली का ही था … अब देखना होगा मुशहरी थाना पुलिस निष्पक्ष जांच कर सही दोषी को पकड़ती है या नहीं ? …. स्थानीय पॉलिटिक्स में गांव के ही किसी को जेल भेज दे पुलिस यह चर्चा का विषय इलाके में है …