मुजफ्फरपुर भटकी मुस्लिम लड़की को मिले परिजन – संबल संस्था, SSP, DySP TOWN की दिखी सक्रियता

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में तीन दिन पूर्व बरामद हुई युवती अब परिजनों के साथ घर वापस घर को गयी   … सीतामढ़ी से भागी युवती नानी के घर जाने की जगह भटक गयी थी   … तीन दिनों के बाद युवती अपने परिजन के साथ वापस घर गई   .. जो परिजन अनजान अनहोनी की आशंका में दहशत में गमजदा थे आज उनके चेहरे पर ख़ुशी दिखा   ….शुरुआत में महिला थाना का कार्य असंतोषजनक दिखा लेकिन वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद सक्रिय हुई महिला थाना की पुलिस टीम
संबल संस्था को एक भटकती हुई युवती मिली   … युवती लगातार अपने गृह जिला और परिजन का नाम बदल बदल बदल कर बता रही थी   … संबल संस्था की प्रधान संगीता शुभाषनी ने पहल कर एक मुस्लिम परिवार में रात में युवती को आश्रय दिलाया   … रात बीती सुबह संगीता शुभाषनी ने PMB न्यूज़ को पुरे मामले की जानकारी दिया   .. PMB न्यूज़ ने एसएसपी जयंत कांत को मामले की जानकरी दिया   … एसएसपी ने नगर डीएसपी रामनरेश पासवान को मामले को देखने के लिए निर्देशित किया   … नगर डीएसपी ने महिला थाना को युवती को पुलिस अभिरक्षा में ले कर परिजनों को सुपुर्द करने का निर्देश दिया   … दिन से रात हो गया परिजन नहीं मिले  …
इस बीच रात होने के बाद एक दूसरे आश्रय गृह में युवती को रखा गया   … फिर एक रात बाद महिला थाना लाया गया .. महिला थाना पर एक और रात रुकी इसी दौरान सीतामढ़ी से परिजन आए और अपने बच्ची को ले कर गए   … युवती की माँ ने बताया कि वह अपनी बेटी को डांट लगाया था जिस वजह से वह भाग गयी   … इससे पूर्व भी भागती थी लेकिन अपने नानी के घर सकरी मुजफ्फरपुर आती थी लेकिन इस बार वह भटक गयी    …
Share This Article