मुजफ्फरपुर बोचहां चुनाव हुआ दिलचस्प – राजद ने कर दिया खेला

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर बोचहां विधानसभा चुनाव में लगातार एक एक कर नया मोड़ आ रहा है   … भाजपा के अंदरूनी समर्थन से कभी विधायक बनी थी बेबी कुमारी निर्दलीय  … दूसरी बार टिकट भी नहीं मिला तो हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच बैठना पर गया   … भाजपा ने सामने आकर टिकट दिया  … अब बेबी के लिए रास्ता साफ दिखा और लग गयी फिर क्षेत्र में नामांकन की तारीख के ऐलान के साथ   ….
इस  बड़ी खबर आ रही है  … मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर लगातार जुगाड़ में थे राजद का रुख करने के लिए   … तेजस्वी यादव के दिल्ली में होने की वजह से राजद का सदस्यता लेने में देर हुई   …. खबर है आज ही पहले पहर में अमर पासवान राजद का सदस्यता लेंगे और दूसरे पहर तक अमर पासवान राजद के उम्मीदवार बोचहां सीट के लिए घोषित होंगे   …. राजद के उम्मीदवारी के साथ अमर पासवान बोचहां क्षेत्र में कड़ी टक्कर देंगे बेबी कुमारी को   … बेबी कुमारी के कार्यकाल में हुए कमियों का फायदा भी अमर को मिलने की उम्मीद है   …
Share This Article