मुजफ्फरपुर बिहार के स्प्रिट सिंडिकेट के बड़े तस्कर गिरफ्तार ‘छपरा, गोपालगंज, बेतिया सहित उत्तर बिहार में बड़ा रैकेट

pmbnewsweb
3 Min Read

नालंदा सहित उत्तर बिहार और अन्य इलाके में हुए जहरीली शराब से मौत मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  … एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर जिला में बड़ी कार्रवाई हुई है  …. जिला एएलटीएफ प्रभारी शुजाउद्दीन के नेतृत्व में शराब और स्प्रिट के दो बड़े तस्करो सहित अन्य की गिरफ़्तारी की गयी है  … जिला के कप्तान जयंत कांत को मिली सूचना पर हुई कार्रवाई में दो बड़े तस्कर सहित उनका गुर्गा गिरफ्तार किया गया है   ….

 

गिरफ्तार तस्कर शमशाद मीनापुर थाना में स्प्रिट मामले में वांटेड है  … पंचायत चुनाव से पूर्व मणिपुर थाना के SHO ने कार्रवाई करते हुए बड़े खेप को पकड़ा था  … इसके बाद से शमशाद फरार चल रहा था   … वहीं सकरा थाना क्षेत्र का स्प्रिट माफिया भरत की गिरफ्तारी हुई है  … भरत और शमशाद का रैकेट बंगाल से लेकर झारखंड तक फैला है   …. पुलिस सूत्रों से प्राप्त खबर में ये खुलासा हुआ है कि दूसरे प्रदेश से स्प्रिट का खेप बिहार में आयात करने में कुशवाहा सिंडिकेट के विजय सिंह पटेल, सुबोध कुशवाहा, मिथुन ये सभी एक संगठन बना अपने कारोबार को चला रहे हैं   ….

 

इस कॉम्बो सिंडिकेट पर हुए कार्रवाई के बाद एक – एक कर मिथुन, सुबोध कुशवाहा, अब भरत और शमशाद की गिरफ़्तारी के बाद कई जिलों में हुए मौत के तांडव मामले में कई खुलासा होने की उम्मीद है   … वही विजय सिंह पटेल एक बार आरा के पीरो थाना से जेल तो गया था लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वैशाली  और छपरा पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बना हुआ है   ….  सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व  बंगाल कोलकता के एक कपड़ा के बड़े मॉल के पास उसे देखा गया था  … उसके बाद से फिर ट्रेस नहीं मिला पुलिस को   ….गिरफ्तार तस्करों ने वित्तीय सहायता करने वाले कई सफेदपोश का नाम के साथ सिंडिकेट के और तस्करों का नाम पुलिस को बताया है   …  मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर हुई कार्रवाई में   … उत्तर बिहार के कई जिलों में स्प्रिट कारोबार पर ब्रेक लगाने में मुजफ्फरपुर पुलिस कामयाब रही   … जिला एएलटीएफ प्रभारी शुजाउद्दीन के नेतृत्व में ALTF की टीम पूछताछ कर रही है  ….

Share This Article