​मुजफ्फरपुर बलात्कार का प्रयास – चार दिन में FIR ‘थाना पर हंगामा

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर का सरैया थाना इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं   … थाना में चोरी हो या फिर महिला पर अत्याचार का मामला एफआईआर दर्ज करने में छूट रहे हैं कोतवाल के पसीने   …पीएम मोदी हों या सूबे के मुखिया नीतीश कुमार महिला की सुरक्षा का दावा करते है लेकिन तंग हक़ीक़त ये है की महिला के ऊपर हुए अत्याचार के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं की    …..
(वरीय संवाददाता सरैया)
सरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में  विगत शुक्रवार की दोपहर घर में अकेली एक महिला के साथ नशे में एक युवक द्वारा बलात्कार के असफल प्रयास किया गया   …   पीड़िता ने सरैया पुलिस को घटना के दिन हीँ आवेदन दिया था  …  आवेदन प्राप्त होने के बाद भी सरैया पुलिस मामले में घटना के 4 दिन बाद एफआईआर दर्ज किया   .. वहीं पीड़िता ने थाना प्रभारी पर टालमटोल व आरोपी के प्रभाव में होने की बात कही है
पुलिस की भूमिका और काउंटर दो आवेदन ‘क्या मामला संदिग्ध है ?
पुलिस के हीलाहवाली के कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरैया थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया….. ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.वहीं इस मामले में आरोपी के पक्ष की एक महिला ने भी थाना में आवेदन दिया है   … बड़ा सवाल ये है महिला अत्याचार मामले में भी काउंटर केश थाना में दूसरे मार्फत से लिया गया है   … महिला के आरोप के बाद एफआईआर दर्ज नहीं होना और फिर उसी गाँव की दूसरी महिला द्वारा पीड़िता के पति पर आरोप लगा हुआ आवेदन थाना में लिया गया   ..महिला के द्वारा पीड़िता के पति पर भी केस में झूठी गवाही देने व इनकार करने पर अभद्र व्यवहार करने का आवेदन दिया गया है.सूत्रों की माने तो थाना में दोनों आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है   …
कथित पीड़िता का आरोप
आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि विगत 6 मई को अभुचक निवासी व्यवसायी  दिलीप साह से गेहूं खरीदने की फोन पर बात हुई     … जुम्मा की दोपहर दिलीप  साह गेहूं लेकर घर पहुंचा तो पैसा लेकर आने की बात बोलकर घर के भीतर पैसा लेने चली गई.शुक्रवार का दिन होने को लेकर सभी मर्द जुम्में का नमाज अदा करने गए थे. मेरे पति हाजीपुर में काम करते हैं   …. शराब के नशे में दिलीप मेरे पीछे पीछे गेहूं लेकर घर मे घुस गया व मेरे शरीर व कपड़े के साथ  छेड़खानी करने के साथ बलात्कार का प्रयास करते हुए कपड़े फाड़ दिया.मेरे चिल्लाने पर खेतों में काम कर रही महिलाओं को आते देख दिलीप फरार हो गया.साथ ही बताया कि आरोपी दिलीप साह ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर अपनी गलती स्वीकार की है.
Share This Article