मुजफ्फरपुर का मीनापुर थाना, करजा थाना, मुशहरी थाना, नगर थाना के साथ मोतीपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय है मूर्ति तस्कर. गिरोह का नेटवर्क पड़ोसी देश नेपाल के साथ बंगाल और उड़ीसा से जुड़ा है. यह गिरोह बिहार के सभी शहरों में अपने सिंडिकेट को फैलाते हुए गिरोह को विस्तारित करते हुए, हर जिला में अपना नेटवर्क बना रखा है. पिछले वर्ष बेतिया के एसपी उपेंद्र वर्मा के निर्देश पर चली कार्रवाई में बड़े गिरोह का खुलासा के साथ अष्टधातु की कीमती मूर्तिओं के बरामद किया गया था. बेतिया में गिरफ़्तारी के साथ बेतिया पुलिस और मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की कार्रवाई में तस्करी गिरोह से जुड़े संगठित तस्करों की गिरफ़्तारी हुई थी

मुजफ्फरपुर के तस्कर भोजपुर इलाके में अपने गिरोह के साथ मूर्ति चोरी में जुट गए. बक्सर जिले के दीया ढकाईच स्थित प्राचीन मंदिर से मीनापुर मुजफ्फरपुर का तस्कर अपने साथियों के साथ करोड़ो का अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर लिया. तस्कर इतने शातिर हैं जहाँ चोरी करते हैं उस स्थान पर अगर CCTV लगा होता है तो उस CCTV का DVR भी साथ ले चंपत हो जाते हैं जिससे कोई साक्ष्य नहीं मिले, बक्सर से मूर्ति चोरी कर भाग रहे तस्कर की गिरफ़्तारी भोजपुर पुलिस के सक्रियता से हो गयी। कोईलवर थाना के पुलिस ने एक मारुति स्विफ्ट कार से करोड़ों के अष्टधातु की कई मूर्तियां बरामद किया। एसपी के निर्देश पर जिला में रोको तोको अभियान चल रहा था इसी दौरान कोईलवर थाना के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, एक स्विफ्ट गाड़ी कोइलवर मोड़ पहुंची तभी उसमें सवार दो लोग गेट खोल कर भाग गए। पुलिस को जब शक हुआ तो उसने वाहन की तलाशी ली और मौके से एक चोर को एक देशी पिस्तौल के साथ धर दबोचा। कार की तलाशी के दौरान राम जानकी समेत कई अन्य भगवान के अष्टधातु की मूर्तियां बरामद हुई। घटना की जानकारी जिले के कई वरीय पदाधिकारियों को दी गई जिसके बाद दल बल के साथ भोजपुर पुलिस सहित बक्सर पुलिस के कई आला अधिकारी कोइलवर पहुंचे और मूर्ति का शिनाख्त किया। बरामद सभी मूर्तियां बक्सर जिले के दीया ढकाईच स्थित प्राचीन मंदिर की है,जो अष्टधातु की है। बरामद मूर्तिओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपया मूल्यांकन किया गया है

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने जानकारी दिया कि कल देर रात चोरों ने इन सभी मूर्तियों को प्राचीन मंदिर से चुराया था और चुराने के बाद इसे लेकर जा रहे थे। तभी कोईलवर में पुलिस ने इन्हें धर दबोचा, एसपी बताया कि मूर्ति तस्कर में दो भागने में सफल रहे जबकि एक मौके से पकड़ा गया जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया है, पकड़ाया युवक मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बरामद वाहन और गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी है।