वफ़ा के आस में बेवफा से प्यार कर बैठा … उसके प्यार में अस्पताल के ICU पर गया
मुजफ्फरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है … प्रेमिका पर आरोप है प्रेमी को जहर दे दिया … ठुकरा के प्यार का इंतकाम दिखा दिया प्रेमिका ने प्रेमी को … प्रेमिका ने जो सितम प्रेमी पर किया है सोच कर … कुदरत ने उस जहर का सिला उसका दिया की प्रेमी जहर का शिकार हो जीवन और मौत से जूझ रहा है ISU में .. प्रेमिका पर आरोप लगा है कि अपने प्रेमी के साथ के साथ ढाई अक्षर प्यार के इन्तहा को पार कर बस सात फेरों का इंतजार था लेकिन इसी बीच प्रेमी पेट में जहर लिए अस्पताल में भर्ती हो गया और आरोप प्रेमिका पर लग गया

एक आवेदन जो सामने आया है उसमे थाना अध्यक्ष काजी मोहम्मदपुर थाना के नाम से प्रेषित है … जिसमे एक शख्स ने आरोप लगाया है कि केएमपी थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस, पावर हाउस रोड के युवती के साथ बहुत दिनों से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था .. इस दौरान कई बार शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया गया .. शादी के लिए कभी रिश्ते आते थे तो उसे प्रेमिका तोड़वा देती थी .. युवती पर आरोप आवेदन में लगाया गया है कि वह प्रेम सम्बन्ध के हवाले से शादी के लिए राजी थी … इस दौरान 22 जुलाई को मिलने के लिए प्रेमी को प्रेमिका घर बुलाती है और फिर मिठाई में जहर दे दिया .. जहर युक्त मिठाई खाने के बाद स्वाद में अंतर के साथ बीमार हो गया .. युवक ने अपने मोबाइल नंबर के साथ युवती का मोबाइल नंबर 853900**** का जिक्र आवेदन में किया है … प्यार के साक्ष्य बहुत तरह का युवक के पास है .. ऐसे में अब मामला पुलिस तक पहुँच गया है … सूत्रों की मानें तो आवेदन डाक से भेजा गया है कारण युवक एक निजी अस्पताल में भर्ती है … वही थाना पर आवेदन अभी तक नहीं पहुंचा है … पुलिस के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो थाना स्तर से जांच आवेदन मिलने के बाद शुरू हो जाएगा … प्रेमिका पर लगे आरोप की जांच के दिशा में दिए गए मोबाइल नंबर के साक्ष्य के साथ और भी बहुत कुछ प्रमाण उस प्रेमी युवक के पास है जो जीवन और मौत के बीच अस्पताल में भर्ती है …