मुजफ्फरपुर पुलिस टीम ने किया सरकारी पिस्टल बरामद – MIT के छात्र ने किया था पुलिस जवान से छिनतई

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में पुलिस जवान से छिनतई किया हुआ पिस्टल को नगर डीएसपी के नेतृत्व में बरामद कर लिया गया है  … ये छिनतई किसी अपराधी ने नहीं MIT के छात्र द्वारा की गयी थी  .. पिस्टल छिनतई के बाद सक्रिय हुई जिला पुलिस टीम का नेतृत्व करने खुद एसएसपी जयंत कांत को मोर्चा संभालना पर गया  … \एसएसपी के साथ नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा  …
मुजफ्फरपुर एमआईटी के छात्रों ने एक बार फिर बवाल मामले किया शिक्षण संस्थान को शर्मसार  … एमआईटी कैंपस पुलिस छावनी में हो गया तब्दील  .. शहर में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया छात्रों के उपद्रव के बाद MIT  .
सुने एसएसपी जयंत कांत की घटना स्थल पर बरामदगी से पूर्व क्या कहे

 

 

फेयरवेल पार्टी या गुंडई – क्या है मामला 
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एफआईटी कैंपस में फेयरवेल पार्टी में शिरकत करने आए MIT छात्रों द्वारा रोड क्रॉस करने के दौरान एक पुलिस जवान से बहस हो गई   … बहस के दौरान  छात्र काफी संख्या में थे   … बहस तब्दील हो गया झड़प में और फिर पुलिस जवान की जमकर छात्रों ने पिटाई कर दी  … छात्रों के दबंगता की इन्तहा तब हो गयी जब पुलिस जवान का सरकारी पिस्टल छीन लिया   … पिस्टल छिनने की सूचना पर आधा दर्जन पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए   .. शोरगुल पर अन्य छात्र भी मौके वारदात पर आ गए और फिर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया   … पथराव के दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए…. उग्र छात्रों के दबंगता के सामने पुलिस को बैकफुट पर ला दिया   … स्थिति ब्रह्मपुरा थाना टीम से अनियंत्रित की सूचना पर एसएसपी जयंत कांत, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टीम पहुंची और फिर हॉस्टल नंबर दो में जब पुलिस टीम पहुंची तो उपद्रवी छात्रों को चिन्हित कर दर्जन छात्रों को तत्काल हिरासत में लिया गया है   ..  छात्र और पुलिस के बीच हुए झड़प के बाद एमआईटी कॉलेज के प्राचार्य और प्रोफेसर और कॉलेज कर्मी भी पहुंचे
एसएसपी जयंत कांत ने बताया 
जयंत कांत एसएसपी ने बताया कि जिस छात्र ने पिस्टल को छिना था उसकी गिरफ़्तारी हुई है  .. पूछ ताछ में उसने अपने साथी को पिस्टल देने की बात बताई थी  … छात्र के निशानदेही पर पिस्टल ले कर भागे छात्र के तलाश में नगर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और पिस्टल को सकुशल बरामद कर लिया गया है  … फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है   … एफआईआर दर्ज होने के बाद चिन्हित हमलावर जो भी आरोपी छात्र हैं उन्हें न्यायिक हिरासत के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा

 

Share This Article