मुजफ्फरपुर में आर्थिक अपराध इकाई की टीम का छापेमारी जारी है .. इस दौरान कई कागजात और अन्य चीज मिलने की सूचना है … पुलिस इंस्पेक्टर संजय प्रसाद के ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई का तलाशी अभियान जारी है … अंदर के तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम बारीकी से हर कागजात और अन्य चीजों की जांच कर रही है …
आर्थिक अपराध इकाई से जो जानकारी सामने आयी है …. Disproportionate aseests के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-21/2021 दिनांक 25.10.2021, अन्तर्गत धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 विरूद्ध , संजय प्रसाद पे० रूप लाल प्रसाद सा०-समहौता, थाना-साठी, जिला- पश्चिम चम्पारण
तत्कालीन थानाध्यक्ष, डोरीगंज, सारण के विरुद्ध दर्ज कर माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर
मुजफ्फरपुर स्थित आवास एवं समहौता (बेतिया) स्थित पैतृक ग्राम में गृह तलाशी ली जा रही है …. इंस्पेक्टर संजय प्रसाद थानाध्यक्ष, डोरीगंज, सारण रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित किया है ऐसी जानकारी सामने आ रही है ….