मुजफ्फरपुर पियर में हुआ प्यार ‘प्रेमिका ले भागा मुशहरी से प्रेमी – बेला पुलिस की गस्ती गाड़ी की दिखी सक्रियता तो पहुँच गए थाना

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर युवती के तथाकथित अपहरण का कांड दर्ज होने से पहले बेला पुलिस की गस्ती गाड़ी पर सवार एक महिला सिपाही के सक्रियता से पकड़ में आ गए तथाकथित अपहरणकर्ता और अपहृत  … अक्सर प्यार और इश्क के चक्कर में युवक युवती के भागने का मामला अपहरण का दर्ज कराया जाता है और उसके बाद पुलिस को निशाने पर ले कर परिजन आरोप लगाने लगते हैं अपहरण के बाद पुलिस कुछ नहीं करती  … हद तो तब होता है कुछ ऐसे मामले में प्रेमी संघ भागी युवती के पिता डकैती तक का कांड दर्ज करा देते हैं
मुशहरी थाना क्षेत्र के बिन्दा गाँव का युवक और पियर थाना क्षेत्र के युवती के बीच प्यार चल रहा था  … प्रेमी जोड़ा काफी गोपनयता के साथ मैरेज एफिडेविट भी करा चूका है  .. एफिडेविट की माने तो दोनों पति पत्नी हो गए  … प्रेमी जोड़ा और एक मिठनपुरा क्षेत्र का युवक तीनो बाइक से एक साथ शेरपुर की तरफ जा रहे थे  … इस दौरान बेला गस्ती गाड़ी को संदेह हुआ और रोका गया  … युवक अपना नाम बदल बदल कर बताने लगा इसी बीच महिला पुलिसकर्मी ने जब युवती से पूछ ताछ किया तो संदेह पक्का हो गया  … थाना पर लाया गया जहाँ महिला पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में जब SHO कुंदन कुमार सिंह ने पूछ ताछ शुरू किया तो खुद को भाई बहन बताया  … बाइक की जांच की गयी तो उसे से दोनों का मैरेज एफिडेविट और आधार कार्ड मिला  … बेला पुलिस पियर पुलिस से सम्पर्क कर परिजन को थाना बुलाने के लिए पहल की है  … वहीं पियर थाना में अभी तक परिजन द्वारा कोई गुमसुदगी या अपहरण का मामला दर्ज नहीं किया गया है   …. पुलिस सूत्रों की माने तो युवती के पिता बाहर रहते हैं और मुशहरी थाना क्षेत्र में ही युवती अपने नानी के घर रहती है  .. युवती ने अपने मामा का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है  . परिजन भी पहुँच गए है  …  प्रेमी जोड़ा के दोनों परिजन मुशहरी क्षेत्र के ही हैं ऐसे में दोनों को मुशहरी पुलिस को बेला पुलिस सुपुर्द कर रही है  … आगे की कार्रवाई मुशहरी पुलिस करेगी
Share This Article