मुजफ्फरपुर में मंगलवार के रात में गोली से घायल हुआ एक तो बुधवार के दिन भर आती रही हत्या की खबर … देर रात साहेबगंज में एक हत्या की घटना तो सुबह से गोली के जख्म के साथ सदर इलाके में हत्या के बाद पुलिस ने शव बरामद किया .. वहीं दोपहर तक सकरा से खबर आ गयी 11 बजे घर से निकली महिला का शव बरामद होता है …

सदर थाना इलाके में हुए गोलीबारी में पुलिस की तफ्तीश
मुजफ्फरपुर में मंगलवार के देर शाम सदर थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है … इस गोलीबारी मामले में CCTV और सर्विलायन्स के मदद से तफ्तीश पुलिस की चल रही है .. कई संदिग्ध से पूछ ताछ किया जा रहा है
पुलिस मुखबिरी के शक पर दाग दिया तीन गोली
अपराधी घटना को अंजाम दे डाले लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है .. साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर हजारी गांव में मंगलवार देर रात अपराधियों ने एक किसान प्रमोद राय की गोली मारकर हत्या कर दिया … बताया जा रहा है कि मृतक प्रमोद शौच के लिए नहर किनारे जा रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों के द्वारा ताबरतोड़ फायरिंग किया गया जिसमे प्रमोद घायल हो गए … अपराधियों के द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक में प्रमोद को गोली मारा गया है ऐसा इलाके में चर्चा है … अपराधियों ने हत्या की पुष्टि होने के बाद शव नहर किनारे फेंक बड़े आराम से फरार हो गए … घटना की सूचना मिलते ही प्रमोद को परिजन अस्पताल ले गए गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया .. मृतक प्रमोद के रीर पर तीन गोलियों के जख्म पाया गया

सदर थाना इलाके में सिर में दो गोली के जख्म शव बरामद
मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर रेलखंड के दीघरा गांव इलाके के रेलवे ट्रैक किनारे शव बरामद के सूचना पर पहुंची पुलिस टीम .. शव मिलने के जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को मिली … रेल पुलिस ने देखा तो इलाका सदर का पाया .. सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया .. मृतक दीघरा पट्टी के पंडित टोला निवासी 30 वर्षीय जयप्रकाश झा बताया गया .. मृतक पेशे से पिकअप चालक बताए जा रहे हैं … सदर पुलिस हत्या के कारण ढूंढने के लिए तफ्तीश में जुटी हुई है

सकरा में महिला की हत्या – पुलिस से नोकझोंक
मुजफ्फरपुर में घर से 11 बजे निकली महिला का शव हुआ बरामद … सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर कोठी स्थित खेत में महिला की हत्या कर शव को ठिकाना लगाया गया … बताया जा रहा है की महिला 11 बजे दिन में घर से चारा लेने निकली थी … काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे … इसी बीच सूचना मिली की शव खेत में झाड़ी डाली और पत्ते के नीचे दबा कर रखा गया है … खबर आग की तरह इलाके में फ़ैल गयी फिर क्या घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया जमकर हंगामा करने लगे … इसी बीच मौके पर शव कब्ज़ा में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए पुलिस टीम पहुंची .. स्थानीय आक्रोशित लोगों और पुलिस टीम के बीच जमकर नोकझोंक हुआ … किसी तरह लोगों को समझा कर मृत महिला रेखा देवी का शव पुलिस ने कब्जे में लिया …
ऐसे में दो दिनों के अंदर इतनी घटनाओं के बाद बड़ा सवाल उठने लगा है जिस जिला में अपराध पर बहुत हद तक लगाम लगा था वहां ऐसा किया हुआ की एक बार में अलग अलग थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए