मुजफ्फरपुर थाना में तैनाती के साथ जनता बैठक ‘एक दिन बाद मुशहरी पुलिस पर कातिलाना हमला – दलालों के गिरफ्त में था थाना

pmbnewsweb
3 Min Read

मुजफ्फरपुर का मुशहरी थाना इन दिनों चर्चा में है  … इस थाना में जो कोतवाल थे उन्हें एसएसपी द्वारा लाइन क्लोज किया गया  … थानेदार के खिलाफ कई आरोप थे जिसमे प्रमुख रूप से ये जानकारी सामने आयी थी कि कुढ़नी क्षेत्र का एक दलाल और डुमरी का एक दलाल कुढ़नी से ही कोतवाल के साथ मुशहरी इलाकें में दिखने लगा था  … आरोपों की फेहरिस्त लंबी है, नगर क्षेत्र का एक बड़ा शराब कारोबारी का सुरक्षित क्षेत्र बन गया था मुशहरी इलाका वहीं एक चौकीदार और दरोगा का वीडियो के साथ एक दलाल का ऑडियो भी हो गया था वायरल  … तमाम शिकायतों के आलोक में एसएसपी की कार्रवाई में पुराने कोतवाल की कुर्सी  गयी नए कोतवाल ने पदभार लिया  … नए कोतवाल भी पूर्व में चर्चित हुए थे मनियारी कार्यकाल के दौरान केक प्रकरण में  … लेकिन नए  जवाबदेही के बाद से ही काफी चर्चा में तब आ गए जब एक शादी प्रकरण में आरोप लगने लगे  …

 

नए कोतवाल नरेंद्र कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में अपराध मुक्त व्यवस्था के साथ शराब के खिलाफ कार्रवाई होगी  … इसी बीच मुशहरी थाना पर मंगलवार की शाम अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि बैकटपुर में वीरू पासवान अपने घर पर शराब का कारोबार करता है। यह फोन लगातार तीन बार आया  … उसके बाद पुलिस टीम  और स्थानीय चौकीदार को लेकर बैकटपुर छापेमारी करने पहुँची   .. जब तक वे कुछ समझ पाते वहाँ पर पहले से मौजूद 250 से अधिक लोगो ने पुलिस टीम पर ईंट और पत्थर बरसाना शुरू कर दिया  … लोगों को समझाने के लिए गाड़ी से उतरते ही लाठी डंडों से हमला कर दिया  … हमले में पुलिस वाहन का शीशा टूट गया  … थाना एसएचओ के साथ आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए

 

हमले में घायल पुलिसकर्मियों का मुशहरी पीएचसी में इलाज किया गया  …  मौके पर डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक चाँदनी कुमारी सांवरिया, पुलिस जवान सरबजीत, पंकज कुमार मिश्रा, चौकीदार राजकिशोर महतो, अशोक राय सहित अन्य का प्राथमिक उपचार किया गया   .. घटना के बाद जो जानकारी सामने आ रही है पुराने कोतवाल के हटने के बाद थाना में संगठित हो चुके दलाल और कुछ थाना के कर्मी जो मटन और चिकन का स्वाद चख चुके हैं पूर्व के कार्यकाल में ये सभी नए कोतवाल से नाखुश हैं   … हमले के पीछे ऐसा माना जा सकता है कि स्थानीय दलाल के साथ अन्य दलालों और शराब माफियाओं के साजिश के शिकार हुई मुशहरी थाना पुलिस टीम

Share This Article