मुजफ्फरपुर डॉक्टर के पेट से निकला 2 पिलेट – एक आरोपी गिरफ्तार @SSP

pmbnewsweb
2 Min Read
साहेबगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात झोला छाप डॉक्टर पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है   … घटना के कुछ घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ़्तारी पुलिस ने कर लिया है  … वहीं इस मामले में डॉक्टर द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद आरोपी बनाया गया है जिसमे से एक पुलिस गिरफ्त में हैं तो तीन अन्य से पुलिस पूछताछ कर रही है   …वही डॉक्टर्स की टीम ने डॉक्टर विवेक का सफल ऑपरेशन कर शरीर के अंदर फंसे दो गोली का पिलेट निकाल लिया है   … फिलहाल डॉक्टर को बेहतर चिकित्सा के लिए आईसीयू में रखा गया है
देखें EXCLUSIVE डॉक्टर के पेट से निकला गोली
घटना के बारे में जो जानकारी सामने आयी है पूरा मामला ग्रामीण डॉक्टर के एक कर्मी द्वारा रुपयों के लेनदेन को लेकर उपजे विवाद के बीच हुआ है   … लेनदेन विवाद को ले कर ही डॉक्टर विवेक भी निशाने पर आए  … एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में साहेबगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है …अन्य फरार आरोपी के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है  … इस मामले में छापेमारी दल एक इलाके में दबिश के लिए लगातार लगी हुई है   …
Share This Article