भाकपा (माओवादी) उत्तर बिहार पर मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष नजर है …. नक्सल वारदात या गतिविधि में शामिल वांक्षितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी जयंत कांत ने जिला के सभी डीएसपी और एसडीपीओ को निर्देशित किया है ..

इस क्रम में पश्चिमी क्षेत्र में सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने समीक्षा के दौरान पाया कि साहेबगंज थाना में 10 अक्टूबर 2017 को एक एफआईआर दर्ज किया गया था …. जिसमे मिथिलेश राम भाकपा (माओवादी) उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कमांडर के ठिकाने से नक्सल पोस्टर और विस्फोटक बरामद हुआ था जो फरार चल रहा है …
भाकपा (माओवादी) उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कमांडर मिथिलेश राम को बीती रात बिहार एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में एसडीपीओ के नेतृत्व में साहेबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया …एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में फिलहाल गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ किया गया है … पूछ ताछ के दौरान नक्सल गतिविधि के बारे में और क्या जानकारी मिथिलेश से पुलिस को मिली है इस पर फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है … पुलिस सूत्रों की माने तो मंगलवार को नक्सली मिथिलेश को कोर्ट में पेश किया जाएगा