मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के लौतन गांव में जिला ALTF के साथ पटना मद्य निषेध की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन तिरहुत नहर के पास घेरा बंदी कर एक ट्रक शराब के साथ चार गाड़ियां और एक बाइक बरामद किया … सूचना मिली थी कि शराब का एक बड़ा खेप मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन तिरहुत नहर के पास लौतन गांव उतारा जा रहा है …
छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम ने ट्रक से शराब अनलोड करते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है … टीम ने छापेमारी कर सकरा थाना को सूचना दिया … सकरा थाना पुलिस टीम को बरामद शराब ट्रक गाड़ियों के साथ गिरफ्तार 6 शराब कारोबारी को सुपुर्द कर दिया गया …..सकरा थाना पुलिस अब FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है …