मुजफ्फरपुर में जिला उद्योग केंद्र में बगैर नजराना का कोई कार्य नहीं होता … नए जीएम के आने के बाद यहाँ बड़ा बाबू से ले कर अन्य टेबल पर नजराना का बड़ा खेल चल रहा है ऐसे व्यवस्था से तंग एक शख्स ने हिम्मत दिखाया और निगरानी तक मामला पहुँच गया … नितेश चन्द्र रंजन, पिता- टुनटुन पासवान, ग्राम- करजा डीह, थाना+पो०- करजा, जिला मुजफ्फरपुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 17.11.22 को शिकायत दर्ज कराया गया, कि आरोपी हरीश कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र, बेला, जिला- मुजफ्फरपुर द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का द्वितीय किस्त भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है

हरीश कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र, बेला, जिला- मुजफ्फरपुर 20,000/- रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
नितेश चन्द्र रंजन के शिकायत के आलोक में ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण निगरानी टीम को मिला … आरोप सही पाये जाने के पश्चात् निगरानी थाना कांड सं0-061/2022 दिनांक 23.11.2022 कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता अरूणोदय पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया, जिसमें सतेंद्र राम सहित कई पदाधिकारी और निगरानी कर्मी शामिल थे …

निगरानी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त हरीश कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी को 20,000/- रु० रिश्वत लेते जिला उद्योग केन्द्र, बेला, मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित निगरानी टीम के द्वारा कराया जाएगा …

कार्रवाई के बाद कार्यालय में बाहर से ताला लगा एक वरीय पदाधिकारी पैदल ही भागते नजर आए सड़क पर वही अफरातफरी में अब किसका नंबर के आशंका में चैंबर का दरबाजा भी बंद नहीं किया गया …