मुजफ्फरपुर के रिटायर दरोगा का भतीजा शुभम बना जज – बुन्देली प्रतिभा ने जिला का बढ़ाया सम्मान

pmbnewsweb
2 Min Read
आमतौर पर छोटे शहरों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और समय समय पर  बुन्देली  प्रतिभाएं अपना और अपने जिले का नाम बढ़ाने का मौका नहीं छोड़ती है   … ऐसे ही बिहार के मुजफ्फरपुर के युवक ने पहले प्रयास में न्यायिक सेवा परीक्षा में 99 वीं रैंक हासिल कर अपने जिले का नाम बढ़ाया है जिसके बाद युवक को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है   … 
 
मुजफ्फरपुर में अपने समय में अपने कार्यकाल के दौरान अपराध के खिलाफ प्रचलित दरोगा पांडेय गिरीश कुमार सिन्हा के भाई अरुण कुमार का पुत्र शुभम कुमार बचपन से ही घर में वर्दी और कानूनी धाराओं को सुनता रहा  … शुभम के चाचा पांडेय गिरीश कुमार सिन्हा जब घर पर अपराध से संबंधित कांडो की केस डायरी करते थे तो अक्सर वह देखता रहता था  … वक्त के साथ शुभम की पढाई शुरू और फिर शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर शहर बदलता रहा   … माउन्टटाबू आदर्श विद्या मंदिर से 10th पास करने के बाद पटना में 11th की पढ़ाई कर विशाखापट्टनम नेशनल लॉ कॉलेज से पढाई करते हुए 31 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में पहले प्रयास में 99 रैंक ले आया  … शुभम अपने चाचा पांडेय गिरीश कुमार सिन्हा को आदर्श मानते हुए बताते है की घर में पिता माता के साथ चाचा और सभी लोग काफी प्रेरित करते रहे  .. रिजल्ट आने के बाद शुभम के घर पर परिजनों में काफी ख़ुशी और उत्साह देखते बन रहा है  … वही आम लोग शुभम को शुभकामना देने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं 
Share This Article