मुजफ्फरपुर के पुलिस इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन बने दरोगा इंस्पेक्टर के लिए प्रेरणा – सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर मुजफ्फरपुर में पदस्थापित इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन को सराहनीय सेवा के लिए लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित होंगे  … इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन मुजफ्फरपुर में पिछले चार वर्षों से अधिक सेवा दे चुके हैं  .. पुलिस विभाग में एक अलग पहचान बना लिए इस इंस्पेक्टर ने वह कार्य किया है जिससे अन्य पुलिस वालों को प्रेरणा लेने की जरूरत है   … थाना के प्रभारी यानी SHO बनने के लिए कई तरह से दरोगा इंस्पेक्टर प्रयास करते हैं   … लेकिन मुजफ्फरपुर में ये ऐसे इंस्पेक्टर हैं जिन्होंने इस पद से दूर ही रखा   … मुजफ्फरपुर में योगदान देने के बाद गायघाट थाना, सदर थाना, केएमपी थाना में दो बार और नगर थाना में थानेदारी कर चुके शुजाउद्दीन अब थानेदारी से भागते हैं   … वजह साफ़ है थाना में चलने वाले खेल से दुरी बना कर रहने की चाहत ने इन्हे थानेदारी के कुर्सी से दूर रखा है अब   …
पदक के घोषणा के बाद खुद को दे दिया पार्टी शुजाउद्दीन ने
अन्य दरोगा और इंस्पेक्टर को प्रेरणा लेने की जरूरत है  .. बिहार में शराबबंदी के बाद एक तरह जहाँ कुछ थानेदार अपना तो अपना ससुराल का भी भवन पर भवन बनवा रहे हैं वहीं शुजाउद्दीन शराब के लिए बने विशेष सेल ALTF के प्रभार में रहते हुए अपने एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में शराब के अवैध धंधे को रोकने में कुछ हद तक कामयाबी पाया है   … कुछ ऐसे बड़े कारोबारी थे जिसकी गिरफ़्तारी में शुजाउद्दीन की मुख्य भूमिका रही  … बतौर ALTF प्रभारी कार्य करते हुए अन्य आपराधिक घटनाओं के खुलासा में भी भूमिका दिखी है  ..
प्रेरणा ले वह लोग जो आज भी अपने अवैध कार्य को करते बाज नहीं आ रही है   .. शुजाउद्दीन एक ऐसा व्यक्ति जो सफलता से जीने के लिए सही राह पर चलने का उत्साह रखता है  .. गलत होने वाले कार्य से दूर रह कर आज अपने कार्य के प्रति निष्ठा के साथ अंजाम दिया और फिर देश के एक बड़े सम्मान से सम्मानित होने जा रहा है  …शुजाउद्दीन इससे पूर्व सीएम बिहार के द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं  …. पदक के लिए नाम आने के बाद शुजाउद्दीन ने कहा कि ये युवा आईपीएस जयंत कांत सर का कुशल नेतृत्व का फल है की हमारी टीम बेहतर कार्य करती रही  … जीवन में उम्र नहीं कुशल मार्गदर्शक होता है जो वही जिंदगी की राहों को सफलता का नया मोड़ देता है   .. एसएसपी सर के मार्गदर्शन में किए कार्य के लिए ही आज मुझे ये पदक मिला है
Share This Article