मुजफ्फरपुर ट्रक ने मारा खड़ी बस में टक्कर – 4 मौत 12 घायल SSP पहुंचे घटना स्थल पर SDM पहुंचे SKMCH 

pmbnewsweb
1 Min Read

BIG BREAKING NEWS

मुजफ्फरपुर में बड़ी दुःखद और दर्दनाक घटना  …. अब तक के इतिहास में पहली बार इतने बड़े संख्या में घायल और मौत कि घटना घटित हुई   … मोतीपुर से कांटी जाने वाले मार्ग में एनएच पर बस को पीछे से ट्रक ने मारा टक्कर  …   सीधी टक्कर में 1 दर्जन के आस पास यात्री घायल हो गए हैं   … वहीँ मौत कि संख्या भी काफी है  … दुर्घटना स्थल पर शव सड़क पर छितराया हुआ है   ..


घटना स्थल के रास्ते मोतिहारी से लौट रहे डॉक्टर गौरव वर्मा करीब 7 गंभीर रूप से घायलों को अपनी गाड़ी में ले कर मुजफ्फरपुर पहुंचे और फिर 4 निजी एम्बुलेंस घटना स्थल के लिए रवाना किए   … एसएसपी जयंत कांत ने इलाके के सभी थानों की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेज घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिए   …खुद घटना स्थल पर एसएसपी जयंत कांत दल बल के साथ पहुंचे

प्रारंभिक तौर पर अभी मौत कि संख्या अफरा तफरी के बीच 4 सामने  आयी है

Share This Article